|
'मारपीट की घटना अस्वीकार्य, निंदनीय' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मंगलौर में एक पब में लड़कियों के साथ मारपीट की घटना को 'अस्वीकार्य बताते हुए पूरी घटना की निंदा' की है. कर्नाटक के एक संगठन श्रीराम सेना के लगभग 20 कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात पब में लड़के और लड़कियों पर ये आरोप लगाते हुए हमला किया था कि वे अश्लील नृत्य कर रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घटना की पूरी जांच का आश्वासन देते हुए मंगलवार को कहा, "इस घटना और संगठन का संघ परिवार के कोई लेना-देना नहीं है. मैं ये पूरी ईमानदारी से कह रहा हूँ." रविवार तक इस घटना से कथित तौर पर संबंधित 17 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था और मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि मंगलवार को कुछ और गिरफ़्तारियाँ हुई हैं. अब इस मामले में कुल गिरफ़्तारियाँ 25 हो गई हैं. 'भाजपा निंदा करती है' उधर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह बंगलौर पहुँचे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "कर्नाटक सरकार ने मंगलौर में हुए गुंडागर्दी के अस्वीकार्य कृत्यों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई शुरु की है. भाजपा पूरी घटना की निंदा करती है." लेकिन उनका ये भी कहना था, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों के दिमाक में संघ-भाजपा का अजीब डर बैठा हुआ है. वे तथ्यों की पुष्टि किए बिना ही आरोप लगाना शुरु कर देते हैं." कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव नज़दीक हैं और कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि कांग्रेस इस बार 'आम आदमी' के नारे की जगह समाज के कुछ लोगों को गुमराह करने के लिए कोई और योजना बना ले." मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "हमारी कार्रवाई दिखाती है कि राज्य सरकार ऐसे लोगों और आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और किसी को क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने देगी. हम असमाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे, फिर वे किसी भी राजनीतिक विचारधारा या धर्म के हों." | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक में चर्चों पर हमले जारी21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में कई गिरजाघरों पर हमले14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बजरंग दल पर पाबंदी का सुझाव05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मारग्रेट अल्वा के बयान पर हलचल07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा ने हासिल किया बहुमत30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में किसानों का आंदोलन, तनाव11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||