|
कर्नाटक में कई गिरजाघरों पर हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में कई गिरजाघरों पर हमले हुए हैं. कांग्रेस ने इसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को ज़िम्मेदार ठहराया है. प्रधानमंत्री ने वहाँ के राज्यपाल से बात की है. कर्नाटक के मलनाड ज़िले और तटीय क्षेत्रों में नौ रविवार को नौ चर्चों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इनका आरोप था कि ईसाई मिशनरी धर्म परिवर्तन कराने के काम में लगे हुए हैं. इन हमलों में आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें दो पादरी भी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चर्चो पर हमलों के मद्देनजर राज्य के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से फोन पर बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में क़ानून और व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए विशेष बैठक की है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक पुलिस का मानना है कि हमला पूर्वनियोजित था और इसे रविवार सुबह अंजाम दिया गया. कांग्रेस का हमला पुलिस के मुताबिक हमले में मंगलौर क्षेत्र में अल्फा सेंटर, कोदिक्कल और फालनिर, उडुपी ज़िले में मुदुर, सिरूर और मलनाड क्षेत्र के चिकमंगलूर जिले में सिंगटागेर, मगाडू और जयापाड़ा के चर्चों पर हमले हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने आरोप लगाया है कि हमलों के पीछे आरएसएस का हाथ है और इन्हें राज्य सरकार के समर्थन से अंजाम दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें शिवराज पाटिल उड़ीसा के दौरे पर03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा के कंधमाल में फिर हिंसा भड़की01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ईसाइयों ने ली शरणार्थी शिविरों में शरण01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पोप ने उड़ीसा में हिंसा की भर्त्सना की27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में ईसाइयों के ख़िलाफ़ हमले26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कंधमाल में हिंदू-ईसाई गुटों में झड़प26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अनाथाश्रम पर हमले में महिला की मौत25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||