|
कंधमाल में हिंदू-ईसाई गुटों में झड़प | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में कंधमाल ज़िले में मंगलवार को हिंदू और ईसाई गुटों के बीच हथियारबंद झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही शनिवार से चल रही सांप्रदायिक हिंसा में अब तक आठ लोग मारे जा चुके हैं. आठ में से सात लोग तो कंधमाल ज़िले में ही मारे गए हैं जिसमें चार लोगों की मौत ज़िले के बाराखामा गांव में हुई. इस गांव में हिंदू और ईसाई गुटों ने हथियारों के साथ एक दूसरे पर हमला किया जिसमें ये मौतें हुई हैं. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अनुसार घटनास्थल पर चार लाशें मिली हैं लेकिन मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. विधानसभा में इस घटना के बाद बयान देते हुए उन्होंने कहा कि घटना के समय गांव में पुलिस की एक छोटी टुकड़ी मौजूद थी जिसने घटना को रोकने के हरसंभव प्रयास किए. अब इलाक़े में और पुलिस बल भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के संबंधियों को दो दो लाख रुपए देने की घोषणा की है. इससे पहले मंगलवार को दिन भर हुई हिंसा में भी कुछ लोग मारे गए. कंधमाल के आसपास शनिवार के बाद उस समय हिंसा शुरु हुई जब विश्व हिंदू परिषद के नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. इसके विरोध में सोमवार को आयोजित विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राज्यव्यापी बंद के दौरान हुई हिंसा में ईसाइयों को निशाना बनाया गया था और कई चर्चों में आग लगा दी गई थी. विहिप के नेता स्वामी लक्ष्मणानंद की हत्या शनिवार की रात को अज्ञात बंदूकधारियों ने कर दी थी जिसके बाद परिषद ने सोमवार को उड़ीसा बंद का आह्वान किया था. शनिवार से ही कंधमाल ज़िले में हिंसक गतिविधियाँ और तोड़फोड़ जारी है. उड़ीसा का कंधमाल ज़िला इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और ज़िले के कई स्थानों पर कर्फ़्यू लगा दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अनाथाश्रम पर हमले में महिला की मौत25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में बंद का व्यापक असर25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कंधमाल में बंद का आह्वान, कर्फ्यू लगा24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अल्पसंख्यक आयोग की टीम उड़ीसा पहुँची08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हिंसा में ईसाई भी शामिल थे'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||