|
कर्नाटक में चर्चों पर हमले जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में केंद्र सरकार की चेतावनी और राजनीतिक दलों के दबाव के बावजूद गिरजाघरों पर हमलों का सिलसिला जारी है. आज भी बंगलौर के आसपास के इलाकों में दो चर्चों पर कुछ लोगों ने हमले कर के क्षति पहुंचाई है. इन हमलों को बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कर्नाटक में बजरंग दल के प्रमुख महेंद कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. केंद्र सरकार उड़ीसा और कर्नाटक को चेतावनी और निर्देश दे चुकी है कि वो तुरंत कानून व्यवस्था की स्थिति को काबू में लाए. बंगलौर के बाहरी इलाक़े में स्थित राज राजेश्वरी नगर में एक चर्च के बाहर लगी मूर्ति को नुक़सान पहुँचाया गया और चर्च के शीशे तोड़ डाले गए. हेब्बाल नाम के एक अन्य इलाक़े में कुछ लोगों ने एक चर्च में घुसकर भारी तोड़-फोड़ की है और फ़र्नीचर को नुक़सान पहुंचाया है. बंगलौर से स्थानीय पत्रकार भास्कर हेगड़े ने बताया है कि ये दोनों घटनाएँ रविवार तड़के हुईं जब इन चर्चों में कोई नहीं था. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने स्वीकार किया है कि चर्चों पर हमले के मामले में कुछ पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्तव्य का पूरी तरह निर्वाह नहीं किया है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्य के पुलिस प्रमुख की रिपोर्ट आने के बाद उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवेगौड़ा तथा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने माँग की है कि राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. कर्नाटक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार है, केंद्र सरकार की ऐसी किसी कोशिश पर राजनीतिक हंगामा होना अवश्यंभावी है. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसा-कर्नाटक पर सख़्त निर्देश जारी19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में कई गिरजाघरों पर हमले14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में पुलिस थाने पर हमला16 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दंगाइयों पर फ़ायरिंग में दो की मौत14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'विहिप को अस्थि यात्रा नहीं निकालने देंगे'04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस शिवराज पाटिल उड़ीसा के दौरे पर03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कंधमाल में हिंदू-ईसाई गुटों में झड़प26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||