|
लड़कियों के साथ मारपीट की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि मंगलौर के एक पब में लड़कियों के साथ मारपीट की घटना की पूरी जांच की जाएगी. सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा,'' मंगलौर पुलिस ने इस घटना से जुड़े 10 लोगों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'' उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को क़ानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उनका कहना था कि उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो क़ानून अपने हाथ में लेते हैं. ग़ौरतलब है कि रविवार को श्रीराम सेना नामक एक गुट के कुछ लोगों ने मंगलौर के एक पब में घुस कर वहां मौजूद लड़कियों के साथ मारपीट की थी. श्रीराम सेना के लगभग 20 कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात पब में लड़के और लड़कियों पर ये आरोप लगाते हुए हमला किया कि वे अश्लील नृत्य कर रहे हैं. हमले के बाद ये मामला तूल पकड़ गया और यहाँ तक कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को भी सफ़ाई देनी पड़ी. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लड़कियों पर किए गए हमले की निंदा की और कहा कि वो कर्नाटक के मुख्यमंत्री के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि ये कार्य निंदनीय है और इसके लिए जो भी ज़िम्मेदार हैं, उन्हें गिरफ़्तार कर पीडि़तों को न्याय मिलना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक में चर्चों पर हमले जारी21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में कई गिरजाघरों पर हमले14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बजरंग दल पर पाबंदी का सुझाव05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मारग्रेट अल्वा के बयान पर हलचल07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा ने हासिल किया बहुमत30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में किसानों का आंदोलन, तनाव11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||