|
'श्रीराम सेना देश के लिए ख़तरा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलौर के एक पब पर हुए हमलों के कारण सुर्ख़ियों में आए संगठन श्रीराम सेना को देश के लिए ख़तरा बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संगठन की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है और उम्मीद करती है कि कर्नाटक सरकार इस संगठन के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. पिछले दिनों कुछ लोगों ने मंगलौर के एक पब पर हमला किया और वहाँ मौजूद लड़के-लड़कियों की पिटाई की. आरोप है कि ये लोग श्रीराम सेना के सदस्य थे. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई थी. केरल के कोल्लम शहर में पत्रकारों के साथ बातचीत में पी चिदंबरम ने कहा, "श्रीराम सेना देश के लिए ख़तरा है. केंद्र सरकार इस संगठन की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है." 'कार्रवाई' संगठन की गतिविधियों की कड़ी आलोचना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी संगठन को पुलिस बनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रीराम सेना ने हदें पार कर ली है.
उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन किसी को ये नहीं बता सकता कि उसे क्या पहनना चाहिए, क्या खाना चाहिए और कहाँ जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार इस संगठन पर प्रतिबंध लगाएगी, पी चिदंबरम ने कहा, "अभी हम देख रहे हैं कि कर्नाटक सरकार क्या कर रही है. हमें उम्मीद है कि वादे के मुताबिक़ मुख्यमंत्री येदुरप्पा कड़ी कार्रवाई करेंगे." 24 जनवरी को मंगलौर के एक पब में हुए हमले के लिए श्रीराम सेना पर आरोप लगे हैं. देशभर में इस पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मंगलौर में मारपीट का आरोप, दो ग़िरफ़्तार07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पब संस्कृति की अनुमति नहीं'29 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'छठ विरोधी नहीं हूँ पर राजनीति न हो'31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहारी युवक की मौत पर मतभेद गहराए28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस किसी सूरत में मुंबई नहीं छोड़ूँगा: अमिताभ08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अब अमिताभ-शिवसेना आमने-सामने05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस गंगा-जमुनी संस्कृति, पहचान का सवाल14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अजमेर में दो संस्कृतियों का मिलन11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||