|
कांग्रेस ने थरूर को बनाया उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेखक और संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रहे शशि थरूर को कांग्रेस ने केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाने का फ़ैसला किया है. गुरुवार को देर रात केरल के लिए जिन 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कांग्रेस ने की उनमें एक नाम शशि थरूर का भी है. शशि थरूर भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए भी चुनाव लड़ चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने संकेत दिए थे कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं और उन्होंने अपनी पसंद के रुप में कांग्रेस पार्टी का नाम लिया था. शशि थरूर मूल रुप से केरल के ही रहने वाले हैं लेकिन केरल के कांग्रेस नेता उनको लोकसभा का टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे. मीडिया में ख़बरें थीं कि केरल के मुख्यमंत्री रह चुके रक्षामंत्री एके एंटनी भी शशि थरुर को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे. उनका विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि शशि थरूर केरल के लिए अब बाहरी उम्मीदवार हैं. अपनी उम्मीदवारी पर सफ़ाई देते हुए शशि थरूर ने एक टेलीविज़न चैनल से कहा कि वे स्थानीय लोगों के विरोध को समझ सकते हैं लेकिन लोकसभा में दोनों ही तरह के लोगों की ज़रुरत है, एक वो लोग जो ज़मीन से जुड़े हुए हों और दूसरे वो जो राष्ट्र को लेकर एक अलग दृष्टिकोण रखते हों. उनका कहना था, "जिन लोगों ने तिरुवनंतपुरम में राजनीति करते हुए अपना ख़ून पसीना एक कर दिया उनकी निराशा को मैं समझ सकता हूँ और उन्हें निराश होने का हक़ भी है." उनका कहना था कि कि वे भी लोगों की समस्या को समझ सकते हैं और उन्हें दूर करने का प्रयास कर सकते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आडवाणी सबसे योग्य उम्मीदवार'18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लालू-पासवान ने मिलाए हाथ17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे: मायावती15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'मायावती ने कोई अल्टीमेटम नहीं दिया'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||