|
तमिल इलाक़े में दवाइयों की कमी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दवाइयों की कमी के कारण तमिलों के इलाक़े का आख़िरी अस्पताल भी बंद होने की कगार पर है. डा टी वरतराजा का कहना है कि अगर यह अस्पताल बंद हो गया तो युद्ध क्षेत्र में हज़ारों बीमार लोगों की जान को ख़तरा पैदा हो जाएगा. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब युद्ध क्षेत्र में फँसे नागरिकों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता की जा रही है. इस इलाक़े में सेना तमिल विद्रोहियों के गढ़ को ख़त्म करने के लिए लड़ाई लड़ रही है. माना जाता है कि 70 हज़ार से दो लाख के बीच लोग इस क्षेत्र में फँसे हुए हैं. डॉ वरतराजा का कहना है कि आवश्यक दवाइयों की भी इतनी कमी है कि अस्पताल को अपनी ज़्यादातर गतिविधियाँ रोक देनी पड़ी हैं. हालांकि श्रीलंका सरकार का कहना है कि जो दवाइयाँ मांगीं गईं थीं वो पास के शहर से भिजवा दी गई हैं और जैसे ही सैन्य अधिकारी अनुमति देते हैं, दवाइयाँ वहाँ पहुँचा दी जाएँगीं. रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति काफ़ी समय से मानव त्रासदी की चेतावनी देती रही है और कहती रही है कि युद्ध के इलाक़े से नागरिकों को एक साथ निकाले जाने की आवश्यकता है. हालांकि सरकार हमेशा इस तरह की किसी भी त्रासदी की आशंका से इनकार करती है और कहती है कि तमिल विद्रोहियों के इलाक़े में भी नागरिकों के लिए भोजन और दवाइयाँ नियमित रुप से भेजी जा रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूएन को श्रीलंका में युद्धापराध की आशंका13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका में लड़ाई तेज़ हुई11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हमले में 14 मारे गए10 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पूर्व तमिल विद्रोही मंत्रिमंडल में शामिल09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के मुद्दे पर जयललिता का अनशन09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पूर्वोत्तर श्रीलंका में लड़ाई तेज़ हुई08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका ने आईएमएफ़ से क़र्ज़ माँगा07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस आम नागरिकों के मारे जाने की निंदा06 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||