|
आम नागरिकों के मारे जाने की निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पूर्वोत्तर श्रीलंका में लड़ाई रोकने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लड़ाई में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने की आलोचना की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कहना है कि एलटीटीई और सरकारी सेना के बीच जारी लड़ाई के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे मारे गए हैं. इसके अलावा हज़ारों आम नागरिक अभी भी इन इलाक़ों में फँसे हुए हैं. गुरुवार को श्रीलंका की सरकार ने कहा था कि वो आम नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए दो नए रास्ते खोलने की अनुमति देने की योजना बना रही है. लेकिन कोलंबो स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार अपनी इस योजना की जानकारी फँसे लोगों को कैसे देगी और क्या एलटीटीई विद्रोही इसके लिए तैयार होंगे? दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून लड़ाई के दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने से काफ़ी चिंतित हैं. अपील एक बयान जारी करके उन्होंने दोनों पक्षों से लड़ाई रोकने की अपील की है ताकि उस इलाक़े में फँसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.
राहत संस्थाओं ने भी पूर्वोत्तर श्रीलंका में बड़े मानवीय संकट की चेतावनी दी है. बान की मून ने अपने बयान में कहा है कि पूर्वोत्तर श्रीलंका में लड़ाई रोकने की तुरंत आवश्यकता है ताकि आम नागरिकों की जान बचाई जा सके. आकलन ये है कि पूर्वोत्तर श्रीलंका में लड़ाई के कारण 70 हज़ार से दो लाख आम नागरिक फँसे हुए हैं. राहत एजेंसियों का दावा है कि बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए हैं और घायल भी हुए हैं. दोनों पक्ष इससे इनकार करते हैं कि आम नागरिकों की मौत के लिए वे ज़िम्मेदार हैं. बान की मून ने एलटीटीई से यह भी अपील की कि वह नागरिक क्षेत्रों से हथियारों और अपने लड़ाकों को हटा ले. उन्होंने यह भी अपील की कि एलटीटीई मानवीय सहायता कार्यों में मदद करे और संगठन में बच्चों की भर्ती तुरंत बंद करे. | इससे जुड़ी ख़बरें नागरिकों के लिए 'सुरक्षित मार्ग'05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाक ने संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमले की जाँच में प्रगति, सख़्त सज़ा देंगे'04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वापस पहुँची श्रीलंका की क्रिकेट टीम04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लाहौर में बड़ी संख्या में हथियार मिले, इनाम घोषित04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस रेडक्रॉस ने 'मानवीय संकट' की चेतावनी दी04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष विराम को तैयार' तमिल विद्रोही23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो: यूएन19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||