|
'हमले की जाँच में प्रगति, सख़्त सज़ा देंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला करने वालों को ढूँढ निकाला जाएगा और उन्हें सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाएगी. उधर पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को दिखाया गया है जिसमें कथित रूप से वे संदिग्ध चरमपंथी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों पर हमला किया था. ज़रदारी ने इस्लामाबाद आए श्रीलंका के विदेश मंत्री रोहित बोगोलगमा को आश्वासन दिया कि लाहौर में हुए हमले की जाँच में काफ़ी प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, "जाँच में काफ़ी प्रगति हुई है, हमलावर पकड़ लिए जाएँगे और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी." हालांकि लाहौर से बीबीसी संवाददाता अली सलमान ने बताया है कि जांच में प्रगति के दावे के बावजूद देर शाम तक पुलिस किसी को भी गिरफ़्तार नहीं कर पाई थी. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने माना कि हमला काफ़ी गंभीर था और "इससे पाकिस्तान और क्रिकेट के खेल, दोनों को गहरा आघात लगा है." ज़रदारी ने श्रीलंका के इस बयान का स्वागत किया कि इस हमले से दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे और दोनों देश आतंकवाद से लड़ने के मामले में साझा अनुभव का लाभ उठाएँगे. जाँच बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लाहौर में सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई है ताकि हमलावरों के बारे में जानकारी मिल सके, सभी हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे हैं. पुलिस को लाहौर शहर के कई हिस्सों से अनेक बैग मिले हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि हमलावरों ने भागते समय छोड़ दिया होगा.
पुलिस का कहना है कि जो बैग बरामद किए गए हैं उनमें पानी की बोतलें और सूखे मेवे मिले हैं जिनसे ऐसा लगता है कि मुंबई की तरह ही उनका इरादा देर तक मुठभेड़ करने का था. लाहौर में पुलिस ने लिबर्टी चौक के पास वाले इलाक़े से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. पाकिस्तान की सरकार ने इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए 1 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है. वापसी अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई के प्रमुख रॉबर्ट मुलर पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान पहुँचे हैं जहाँ उन्हें मुंबई के हमलों के बारे में बातचीत करनी थी लेकिन अब लाहौर का हमला भी उनके एजेंडे में काफ़ी ऊपर होगा.
इस बीच, लाहौर के स्थानीय निवासियों ने इस मुठभेड़ मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और फूल चढ़ाए. श्रीलंका की क्रिकेट टीम इस बीच कोलंबो पहुँच गई है जहाँ उनका बहुत ही भावुक स्वागत किया गया है. लाहौर में टेस्ट मैच खेल रही श्रीलंका की टीम के काफ़िले पर मंगलवार को लगभग 15 बंदूकधारियों ने अचानक रॉकेट और हथगोगों के साथ हमला बोल दिया था जिसमें कुल आठ लोगों की जान गई जिनमें छह पुलिसकर्मी थे. श्रीलंका की टीम के आठ खिलाड़ी घायल हो गए हैं जिन्हें या तो गोलियाँ लगी हैं और बमों के टुकड़ों से चोटें आई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के खिलाड़ियों पर ख़ूनी हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया जयवर्धने-समरवीरा की रिकॉर्ड साझेदारी22 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत के पाकिस्तान दौरे का विरोध12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||