BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 मार्च, 2009 को 07:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका के मुद्दे पर जयललिता का अनशन
जयललिता
जयललिता ने श्रीलंकाई तमिलों के लिए चंदा इकट्ठा करने की घोषणा की है
श्रीलंकाई तमिलों के साथ हमदर्दी दिखाने के लिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता चेन्नई में एक दिन का अनशन पर हैं.

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) की नेता जयललिता ने भारत सरकार और राज्य की करुणानिधि सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें लड़ाई में फँसे श्रीलंकाई तमिलों की कोई चिंता नहीं है.

उन्होंने अनशन पर बैठने के बाद कहा, "यूपीए सरकार तुरंत वहाँ मानवीय सहायता भेजने में विफल रही. सरकार वहाँ खाने की चीज़ें, दवाइयाँ और कपड़े क्यों नहीं भेज सकती? केंद्र और राज्य सरकार दोनों को तमिलों की चिंता नहीं है."

 यूपीए सरकार तुरंत वहाँ मानवीय सहायता भेजने में विफल रही. सरकार वहाँ खाने की चीज़ें, दवाइयाँ और कपड़े क्यों नहीं भेज सकती?
जयललिता

जयललिता चाहती हैं कि केंद्र सरकार तमिल विद्रोहियों और श्रीलंकाई सेना के बीच संघर्ष विराम घोषित कराने की कोशिश करे.

उन्होंने कहा कि उनके अनशन से पीड़ित तमिलों को भले ही कोई राहत ना पहुँचे लेकिन ये संदेश ज़रूर जाएगा कि तमिलनाडु के लोगों में इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार से कितनी नाराज़गी है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो श्रीलंकाई तमिलों के लिए चंदा इकट्ठा करेंगी. उन्होंने ख़ुद पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की.

एआईएडीएमके नेता ने राज्य में सत्तारुढ़ डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इन्हें नकार देगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'संघर्ष विराम को तैयार' तमिल विद्रोही
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
जयललिता ने कांग्रेस की ओर बढ़ाया हाथ
20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>