|
पूर्व तमिल विद्रोही मंत्रिमंडल में शामिल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में एक ऐसे व्यक्ति को शामिल किया है जो कभी श्रीलंका सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे विद्रोहियों के प्रमुख नेताओं में से एक था. कभी तमिल विद्रोहियों के उपनेता रहे कर्नल करुणा को श्रीलंका सरकार ने मंत्री बना दिया है. कर्नल करुणा का मूल नाम विन्यागमूर्ति मुरलीधरन है. हालांकि करुणा के अब एलटीटीई से संबंध ख़त्म हुए भी लगभग छह साल पूरे होने को आ रहे हैं. कर्नल करुणा वर्ष 2004 में तमिल विद्रोहियों से अलग हो गए थे. फिलहाल सरकार ने कर्नल करुणा को कैबिनेट से बाहर ही रखा है और उन्हें राष्ट्रीय एकता और मैत्री, संधि से संबंधित मंत्रालय सौंपा गया है. कर्नल करुणा के एलटीटीई से अलग होने का तमिल विद्रोही अभियान को बहुत नुकसान पहुँचा था. तमिल विद्रोहियों की देश के पूरब में वर्ष 2007 की हार के लिए भी इसे एक मूल कारण माना जाता है. मुरलीधरन यानी करुणा को राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने शपथ दिलाई. कर्नल करुणा से मुरलीधरन मुरलीधरन और उनके साथ पूर्वी श्रीलंका के क़रीब 2000 तमिलों ने वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के साथ हाथ मिला लिया है. मुरलीधरन ने पिछले वर्ष नवंबर में ही घोषणा कर दी थी कि उनसे साथ विद्रोहियों को छोड़कर आए लोग अगले कुछ महीनों में हथियार छोड़ देंगे और सुरक्षाबलों के साथ शामिल कर लिए जाएंगे. हालांकि कर्नल करुणा के ख़िलाफ़ अभी भी संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन की ओर से लगाए गए अभियोगों में कुछ मामले लंबित पड़े हैं. ब्रिटेन की सरकार मुरलीधरन पर प्रवर्तन नियमों की अवहेलना करने का मामला चला रही है. वहीं संयुक्त राष्ट्र की ओर से मुरलीधरन और उनकी पार्टी पर बच्चों, किशोरों को भर्ती करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में मानवाधिकार उल्लंघन के मामले भी शामिल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के मुद्दे पर जयललिता का अनशन09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पूर्वोत्तर श्रीलंका में लड़ाई तेज़ हुई08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका ने आईएमएफ़ से क़र्ज़ माँगा07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस आम नागरिकों के मारे जाने की निंदा06 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नागरिकों के लिए 'सुरक्षित मार्ग'05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||