BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 मार्च, 2009 को 07:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में हमले में 14 मारे गए
तमिल विद्रोही
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह तमिल विद्रोहियों का आत्मघाती हमला था
श्रीलंका पुलिस का कहना है कि देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक मस्जिद के पास हुए एक भीषण बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग के मारे गए हैं.

राजधानी कोलंबो से 160 किलोमीटर दूर अकुरेसा शहर में हुए इस धमाके में श्रीलंका के एक मंत्री समेत क़रीब 20 लोग घायल हुए हैं.

देश के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह विस्फोट तमिल विद्रोहियों का एक आत्मघाती हमला था.

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विस्फोट के वक़्त मस्जिद में सरकार के कुछ मंत्री और अधिकारी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे.

श्रीलंका की कुल एक करोड़ नौ लाख लोगों की जनसंख्या में 13 लाख मुसलमान हैं.

मुसलमानों पर निशाना

रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "एक तमिल विद्रोही आत्मघाती हमलावर ने मतारा ज़िले के अकुरेसा की गोदापिटिया मस्जिद पर हमला किया."

 वहाँ उस वक़्त छह मंत्री थे और चरमपंथियों ने इस मौक़े का इस्तेमाल हम को निशाना बनाने में किया. इस हमले में सिर्फ़ एक मंत्री महिंद्रा विजेशेखरा घायल हुए और कुल सात शव घटनास्थल पर मिले हैं
तेल मंत्री एचएम फोज़ी

वेबसाइट पर मौजूद श्रीलंका के तेल मंत्री एचएम फोज़ी ने रॉयटर समाचार एजेंसी से कहा कि लगता है कि हमलावर ने क़ाफ़िले में मस्जिद की ओर जाते हुए मंत्रियों पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, "वहाँ उस वक़्त छह मंत्री थे और चरमपंथियों ने इस मौक़े का इस्तेमाल हम को निशाना बनाने में किया. इस हमले में सिर्फ़ एक मंत्री महिंद्रा विजेशेखरा घायल हुए और कुल सात शव घटनास्थल पर मिले हैं."

विजेशेखरा श्रीलंका के डाक एवं दूरसंचार मंत्री हैं.

तमिल विद्रोही पिछले 25 सालों से देश के उत्तर और पूर्व में रह रहे अपने समुदाय के लिए अलग राज्य की माँग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

पिछले कुछ सप्ताहों से श्रीलंका की सेना ने तमिल विद्रोहियों को लगातार हराते हुए देश के उत्तर में स्थित जंगलों में सीमित कर दिया गया है.

पिछले 25 सालों से चल रहे इस संघर्ष में क़रीब 70 हज़ार लोग मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल
29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाके में 12 बस यात्रियों की मौत
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में विस्फोट, 18 मारे गए
02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में विस्फोट, 18 की मौत
29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बस धमाके में बीस से ज़्यादा मारे गए
16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में '26 विद्रोही मारे गए'
05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>