BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 फ़रवरी, 2009 को 16:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में कई और क़ब्रें मिलीं
बांग्लादेश
कई अधिकारियों के शव जला दिए गए हैं
बांग्लादेश में हुए विद्रोह में मारे गए सैनिक अधिकारियों के और क़ब्र मिले हैं. राजधानी ढाका के एक परिसर में तीन क़ब्र मिले हैं.

अब भी 70 सैनिक अधिकारियों का कोई अता-पता नहीं है, जिनकी तलाश की जा रही है. विद्रोह में मारे गए लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है.

बीबीसी को बताया गया है कि 10 लोगों के शव मिले हैं, इनमें एक कमांडिंग ऑफ़िसर की पत्नी का शव भी शामिल है. कई शव इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.

शुक्रवार को भी एक सामूहिक क़ब्र मिली थी. माना जा रहा है कि इस क़ब्र से 58 सैनिक अधिकारियों के शव बरामद हुए हैं.

सेना ने बांग्लादेश राइफ़ल्स (बीडीआर) के विद्रोह में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार उस समय तक टाल दिया है, जब तक सभी लोगों के शव बरामद नहीं हो जाते.

समर्थन

इस बीच बांग्लादेश की सेना के प्रमुख मोइनुद्दीन अहमद ने पत्र भेजकर सरकार के प्रति समर्थन जताया है. बीच में ऐसी ख़बरें आ रही थी कि बांग्लादेश की सेना विद्रोह के निपटने के सरकार के तरीक़े से असंतुष्ट है.

 बीडीआर के जिन जवानों ने इस बर्बर काम को अंजाम दिया है, उन्हें माफ़ी नहीं दी जा सकती और न मिलेगी. इन लोगों को जल्द से जल्द सज़ा मिलेगी. जबकि शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ दफ़नाया जाएगा
लेफ़्टिनेंट जनरल एमए मुबिन

सरकार ने भी अब ये स्पष्ट किया है कि विद्रोह में शामिल उन लोगों को माफ़ी नहीं मिलेगी, जिन्होंने हत्याएँ की हैं.

अभी तक 70 सैनिक अधिकारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इन अधिकारियों की तलाश जारी है. एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि आग में से शरीर के हिस्से मिले हैं और डर यही है कि कहीं कई शवों को जला न दिया गया हो.

उन्होंने बताया कि बीडीआर के कई जवान समर्पण करने से पहले ही वहाँ से भाग गए.

बीडीआर मुख्यालय की चारदीवारी के पास से बड़ी संख्या में वर्दियाँ, जूते और हैलमेट मिले हैं. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ माना जा रहा है कि या तो ये विद्रोहियों के सामान हैं या फिर उन लोगों के, जो इस विद्रोह से जुड़ना न चाहते हो.

गिरफ़्तारी

अभी तक कम से कम 200 संदिग्ध विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया गया है. इन विद्रोहियों को उस समय पकड़ा गया जब वे सामान्य पोशाक में भागने की कोशिश कर रहे थे.

बीडीआर के जवानों ने सेना के ख़िलाफ़ बग़ावत की थी

सेना में दूसरे नंबर के अधिकारी लेफ़्टिनेंट जनरल एमए मुबिन ने कहा है कि हत्यारों को सज़ा ज़रूर मिलेगी.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ एमए मुबिन ने टेलीविज़न संबोधन में कहा, "बीडीआर के जिन जवानों ने इस बर्बर काम को अंजाम दिया है, उन्हें माफ़ी नहीं दी जा सकती और न मिलेगी. इन लोगों को जल्द से जल्द सज़ा मिलेगी. जबकि शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ दफ़नाया जाएगा."

माना जाता है कि बीडीआर के जवानों ने वेतन और शर्तों को लेकर एकाएक विद्रोह कर दिया. हालाँकि कई अधिकारी ये भी मानते हैं कि योजनाबद्ध तरीक़े से विद्रोह हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश में तीन दिनों का शोक
27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में विद्रोह थमा, कई लापता
26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
शेख़ हसीना ने जवानों को चेतावनी दी
26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
विद्रोही जवानों को आम माफ़ी
25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
ढाका में जवानों का विद्रोह
25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>