|
डोडा में बस खाई में गिरी, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू के पर्वतीय ज़िले डोडा की पुलिस के मुताबिक़ बुधवार सुबह हुए एक बस हादसे में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक जम्मू से 170 किलोमीटर पूर्वोत्तर में गलगंधार में एक यात्री बस दो सौ फ़ुट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने सबसे पहले राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस और सेना के जवान वहाँ बाद में पहुँचे. दुर्घटना का कारण पुलिस का कहना है कि दुर्घटनास्थल से 20 शव निकाले गए हैं और मृतकों की यह संख्या बढ़ भी सकती है. घायल बस यात्रियों को डोडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलिकॉप्टर से जम्मू ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक़ इस पहाड़ी रास्ते के एक मोड़ पर बस का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जो हादसे का कारण बना. जम्मू क्षेत्र की पहाड़ी सड़कों पर हादसे आम हैं. यात्री बसों में क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना, बसों और सड़कों की ख़राब हालत अक्सर हादसों का कारण बनते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बस खाई में गिरी, 36 मारे गए21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बाराती बस खाई में गिरी, 14 मरे12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस फ़ुटपाथ पर लोगों पर कार चढ़ी, छह मरे12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना, 25 मारे गए18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस ट्रक दुर्घटना में 23 लोगों की मौत23 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस जगुआरों के मलबे का पता लगा03 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत07 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में 24 की मौत02 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||