BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 नवंबर, 2006 को 06:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ुटपाथ पर लोगों पर कार चढ़ी, छह मरे

फ़ाइल फ़ोटो
मुंबई के बांद्रा इलाके में एक तेज़ गति से जा रही कार ने फ़ुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया है.

पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और क़रीब आठ लोग घायल हो गए हैं.

मरने वालों में एक पुरुष, तीन महिलाएँ और दो बच्चे हैं. घायलों में छह वयस्क और दो बच्चे हैं.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बिपिन बिहारी ने बीबीसी को बताया कि अभी तक मिली जानकारी से पता लगा है कि कार सवार किसी उच्च-मध्यमवर्गीय परिवार के हैं.

उन्होंने बताया कि जिस टोयटा करोला गाड़ी से यह हादसा हुआ है उसमें छह लोग सवार थे. इनमें से तीन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

दुर्घटना के वक्त कार चालक समेत अन्य लोगों ने भी शराब पी रखी थी.

मारे गए सभी लोग बहुत ही ग़रीब परिवारों के थे और मजदूरी करके अपना गुज़ारा चलाने वाले परिवारों से थे.

शौक की क़ीमत

इससे पहले सितंबर 2002 में हुई ऐसे ही सड़क हादसे में फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ ग़ैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे.

सलमान ख़ान पर लगे आरोप के मुताबिक उनकी टोयोटा लैंडक्रूज़र कार सुबह तेज़ी से आकर सड़क के किनारे सोते हुए लोगों के ऊपर चढ़ गई थी.

पुलिस के अनुसार कार ख़ुद सलमान ख़ान चला रहे थे और वे उस वक्त नशे में थे.

सलमान को इस घटना के एक दिन बाद ही गिरफ़्तार कर लिया गया था और कुछ दिन जेल में गुज़ारने के बाद वे ज़मानत पर रिहा हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान ख़ान नई मुसीबत में फंसे
26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सलमान को ज़मानत, जेल से रिहा
13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली की रातों की युवा धड़कन
24 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
फुटपाथ पर गुज़रती ज़िंदगी
20 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
हत्या के आरोप से बरी
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>