|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बस दुर्घटना में 24 की मौत भारत में महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में शनिवार रात को एक पर्यटक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम बीस लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी ने मृतकों की संख्या 24 बताई है और तीस से ज़्यादा घायल बताए हैं. बस गुजरात से चली थी और उसे महाबलेश्वर पहुँचना था लेकिन सतारा ज़िले में यह दुर्घटना हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि संभवतः बस का चालक एक मोड़ पर बस का नियंत्रण खो बैठा जिससे यह दुर्घटना हो गई. बस में 56 यात्री सवार थे. घायलों को सतारा सिविल अस्पताल और कुछ अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों को अस्पताल पहुँचाने में पास के ग्रामीणों ने मदद की. एपी का कहना है कि 22 शव बरामद कर लिए गए हैं जिनमें दो बच्चों के हैं. पुलिस का कहना है कि यात्रियों में ज़्यादातर लोग गुजरात के पर्यटक थे जो छुट्टी में महाबलेश्वर जा रहे थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||