|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत
भारत में जम्मू कश्मीर राज्य में एक बस दुर्घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना जम्मू से 190 किलोमीटर उत्तर डोडा ज़िले में हुई. बस मगरकोट के पास सड़क से फिसल कर गहरे खड्ड में गिर गई. बस पर कुल 36 यात्री सवार थे. घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में पूरी मदद की. अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालाँकि अधिकारियों को आशंका है ड्राइवर के बस पर से नियंत्रण खो जाने के कारण दुर्घटना हुई होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||