|
हॉलब्रुक की भारतीय नेताओं से मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान- अफ़ग़ानिस्तान के लिए नियुक्त अमरीकी विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक रविवार को भारत पहुँचे. हॉलब्रुक की मुलाक़ात विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन से होनी है जिसमे अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत की भूमिका पर भी चर्चा होगी. वो मुंबई हमलों की जाँच के सिलसिले में भारतीय नेताओं से बातचीत कर सकते हैं. ख़बरें हैं कि हॉलब्रुक की भारत यात्रा का उद्देश्य मुंबई हमलों की जांच के बारे में ओबामा प्रशासन को अवगत कराना है. इसके साथ ही वो आतंकवाद के प्रति भारत के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा ने बीबीसी से बातचीत में कहा,'' हॉलब्रुक से भारतीय नेताओं की बातचीत के दौरान मुंबई धमाकों का जिक्र ज़रूर होगा लेकिन उनकी निगाह अफ़ग़ानिस्तान पर जमी हुई है.'' इंदर मल्होत्रा का कहना था,'' अमरीका के लिए अफ़ग़ानिस्तान सबसे बड़ा मसला है और उसे इस संघर्ष में पाकिस्तान की मदद की ज़रूरत है.'' उनका कहना है,'' अब ये देखना होगा कि भारतीय विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुंबई मामले को कितने ज़ोर शोर से उनके सामने उठाते हैं.'' इस बीच अमरीका ने यह साफ़ कहा है कि उनके एजेंडे में कश्मीर का मुद्दा बिल्कुल नहीं है. अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मूल रूप से हॉलब्रुक की भारत यात्रा का इरादा भारत को जानना-पहचाना ही है और अमरीका की ओर से वो कोई संदेश लेकर भारत नहीं गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ानिस्तान की अनदेखी नहीं होगी'15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी विशेष दूत भारत के दौरे पर15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'इराक़ से भी कठिन है अफ़ग़ानिस्तान'08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मिसाइल हमला, 25 मरे14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस क्या अमरीकी बंदूकें तालेबान के पास?12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस काबुल में तीन हमलों में 19 मारे गए11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस संदिग्ध चरमपंथियों ने पाक में पुल उड़ाया03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||