|
भाजपा ने फिर राम का मुद्दा उछाला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर राम मुद्दे को हवा दी है. नागपुर में चल रही राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाजपा ने घोषणा की है कि भगवान राम में पार्टी की आस्था को कोई डिगा नहीं सकता है. नागपुर में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है. अपने उदघाटन भाषण में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा, "जहाँ तक राम जन्मभूमि का सवाल है, कोई माँ का लाल भगवान राम में हमारी आस्था और निष्ठा को डिगा नहीं सकता." राजनाथ सिंह का ये कहना था कि बैठक में आए लोगों ने 'जय श्रीराम' का नारा लगाना शुरू कर दिया. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में हज़ारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता जुटे हुए हैं. निशाना वर्ष 1998 में भारतीय जनता पार्टी ने जब केंद्र में अन्य पार्टियों के सहयोग से सरकार बनाई थी, उस समय उसने अयोध्या, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और समान आचार संहिता जैसे विवादित मुद्दों को पीछे छोड़ दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने एक बार फिर राम मुद्दे पर बयान देना शुरू किया है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले पाँच साल के दौरान राम जन्मभूमि विवाद सुलझाने के लिए पाँच मिनट का समय भी नहीं दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा, "जिस दिन भाजपा को अपने बलबूते बहुमत मिलेगा, पार्टी इस मुद्दे पर एक क़ानून लाएगी." उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा इस जटिल मुद्दे का प्रभावी हल ढूँढ़ने की कोशिश करेगी, इस मुद्दे पर एक फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन भी कर सकती है और सहयोगी दलों को विश्वास में लेकर अन्य क़दम भी उठा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें भाजपा कार्यकारिणी की बैठक06 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बिहार के उप मुख्यमंत्री बने रहेंगे मोदी08 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'पार्टी अपने ही संविधान से भटक गई है'21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा में खुराना की वापसी को हरी झंडी 04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा संगठन में महिलाओं को आरक्षण28 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मोदी 'विरोधियों' पर पार्टी की कार्रवाई21 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा के दो गूजर विधायक निलंबित10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस जीत की खुशियाँ और हार का मातम11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||