|
भाजपा में खुराना की वापसी को हरी झंडी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे क़रीब आ रहे हैं, राजनीतिक बिसात पर नए-पुराने लोग पार्टियों को याद आने शुरू हो गए हैं. इस कोशिश की एक बानगी है बागी होकर निकले मदनलाल खुराना की भारतीय जनता पार्टी में वापसी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का भाजपा में वापसी का रास्ता साफ़ हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने खुराना की वापसी को हरी झंडी दिखा दी है. भाजपा कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने खुराना के पार्टी में वापसी पर अपनी सहमति दे दी है. जानकार बताते हैं कि साल के आखिर में दिल्ली विधानसभा के चुनाव को देखते हुए मदनलाल खुराना की पार्टी में वापसी काफ़ी महत्वपूर्ण हो गई है. 'पुनि जहाज पर आवै..' पिछले दिनों मदनलाल खुराना ने अपने बागी व्यवहार पर खेद जताते हुए पार्टी में वापसी की इच्छा जताई थी. वापसी के प्रयास कर रहे खुराना ने पार्टी के अन्य नेताओं पर लगाए गए आरोप भी वापस ले लिए थे. भाजपा ने मदनलाल खुराना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मार्च 2006 में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. राजस्थान के राज्यपाल रह चुके मदनलाल खुराना ने उस समय भाजपा से निष्कासित नेता उमा भारती की रैली में जाने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने पार्टी पर कुछ नेताओं के साथ भेदभाव करने जैसे आरोप लगाए थे और कहा था कि पार्टी अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हटती जा रही है. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर भी आरोप लगाए थे. नगर निगम चुनावों में अच्छी सफलता हासिल कर चुकी भाजपा इस बार राज्य में दो बार से लगातार कायम कांग्रेस सरकार से गद्दी छीनना चाहती है और इस कोशिश में पार्टी कोई कमी नहीं रखना चाहती है. | इससे जुड़ी ख़बरें मदनलाल खुराना भाजपा से निलंबित19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मदनलाल खुराना ने इस्तीफ़ा दिया24 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस भाजपा नेता खुराना पार्टी से निलंबित20 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस संकट सुलझाने की कोशिशें तेज़09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस खुराना के बचाव में आए वाजपेयी08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'पार्टी में किसी तरह का भ्रम नहीं है'14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस खुराना ने उमा भारती की पार्टी छोड़ी14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||