BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा के दो गूजर विधायक निलंबित

गूजर
गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने दो गूजर विधायकों पर मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.

इनमें से एक विधायक प्रहलाद गुंजल हैं जो कि कोटा से विधायक हैं और दूसरे विधायक का नाम अतर सिंह भढाना है. अतर सिंह भरतपुर से विधायक हैं.

पार्टी ने दोनों विधायकों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने अनुशासनहीनता की है और पार्टी की ही मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की है.

दरअसल, इन विधायकों पर ये आरोप पिछले दिनों राज्यभर में भड़के गूजरों के जातीय आंदोलन में पार्टी के बजाय जाति का साथ देने के कारण लगे हैं.

राजस्थान के गूजर समुदाय के लोगों की माँग है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए. हालांकि राज्य में गूजरों को पहले से ही अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल रखा गया है.

विधायकों पर अंकुश

ग़ौरतलब है कि ये दोनों ही विधायक शनिवार को कोटा में बुलाई गई उस गूजर पंचायत में भी शामिल थे जिसमें प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया था कि झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र के गूजर लोग मुख्यमंत्री को अपना वोट न दें.

प्रदर्शन
कई विधायकों पर जातीय आधार पर लामबंद होने का आरोप है

झालावाड़ राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चुनाव क्षेत्र हैं. कोटा में शनिवार को मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ यह प्रस्ताव हाथ उठाकर पारित किया गया.

इस पंचायत में कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के पक्ष में मतदान करेगा तो इससे समाज को नुकसान होगा.

कसी गई नकेल

पार्टी ने इन दो विधायकों के अलावा चार मंत्रियों सहित 20 विधायकों से कहा है कि वे सामाजिक समरसता वाली वाणी ही बोलें.

इन 20 विधायकों में गूजर समुदाय और मीणा समुदाय के विधायक शामिल हैं.

जिन चार मंत्रियों को ये निर्देश गए हैं वे हैं कालूलाल गूजर, किरोड़ीमल मीणा, कनकमल कटारा और वीरेंद्र मीणा.

पार्टी पिछले कुछ समय के दौरान विधायकों के जातीय आधार पर बंटने को लेकर चिंतित है और इसे गंभीरता से देखा जा रहा है.

पिछले दिनों पार्टी के अनुसूचित जनजातियों से आने वाले विधायकों ने अपना एक अलग मंच बना लिया था और गूजर विधायक भी एकसाथ लामबंद दिखाई दे रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सरकार और गूजरों के बीच समझौता
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>