BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2009 को 19:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाजपेयी अस्वस्थ, एम्स में भर्ती
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी प्रभावशाली वक्ता के रूप में जाने जाते हैं
पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत ख़राब हो जाने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी छाती में इंफे़क्शन और बुखार से पीड़ित हैं और उनकी स्थिति स्थिर है.

मंगलवार शाम को उन्होंने अधिक परेशानी महसूस की, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 अटलजी को बुखार था इसलिए उन्हें भर्ती किया गया और वो जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएँगे
राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष

उनका हालचाल जानने के लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुँचे.

मीडिया से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा,'' अटलजी को बुखार था इसलिए उन्हें भर्ती किया गया और वो जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएँगे.''

84 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक हैं लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे पिछले कुछ समय से सक्रिय नहीं हैं.

मार्च 1998 से मई 2004 तक, छह साल भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को सांसद के रूप में लगभग पाँच दशक का अनुभव प्राप्त है.

वे बहुत प्रभावशाली वक्ता के रूप में जाने जाते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी राय को गौर से सुना जाता है.

वे वर्ष 1957 में पहली बार संसद सदस्य बने और अपने राजनीतिक सफ़र में उन्होंने कई बार माना कि वे पंडित नेहरू से काफ़ी प्रभावित रहे हैं.

पंडित नेहरू ने उनके बारे में कहा था कि वे एक प्रतिभाशाली सांसद हैं जिनके राजनीतिक सफ़र पर नज़र रखी जानी चाहिए.

अटल बिहारी वाजपेयीवाजपेयी का सफ़र
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अब तक का राजनीतिक सफ़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
ख़त से गर्म हुआ अटकलों का बाज़ार
21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
वाजपेयी के बिना भाजपा का प्रचार
23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>