BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 फ़रवरी, 2009 को 00:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत आईएईए के साथ हस्ताक्षर करेगा
आईएईए
समझौते को आईएईए के सदस्य देशों ने पिछले साल अगस्त में मंज़ूरी दे दी थी
भारत अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सुरक्षा निगरानी संबंधी एक समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर करेगा.

वियना में भारतीय राजदूत सौरभ कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा,'' भारत परमाणु सुरक्षा प्रावधानों संबंधी समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर करेगा. इसको आईएईए के सदस्य देशों ने पिछले साल अगस्त में मंज़ूरी दे दी थी.''

अमरीका के साथ परमाणु समझौते से पहले ही भारत के सामने सुरक्षा संबंधी समझौते पर दस्तख़त करने की शर्त रखी गई थी ताकि वह परमाणु संपन्न राष्ट्रों के साथ परमाणु सामग्री और तकनीकी का असैन्य इस्तेमाल कर सके.

सितंबर में परमाणु तकनीक के निर्यात और बिक्री पर नियंत्रण रखने वाला 45 सदस्यीय परमाणु सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) भी भारत को विशेष छूट देने पर सहमत हो गया था.

ये छूट पाने के लिए भारत को पूर्व शर्त के अनुसार अपने 22 में से 14 असैन्य परमाणु संयंत्रों को निगरानी के लिए आईएईए को मंजूरी देनी होगी.

निगरानी की अनुमति

भारत के छह परमाणु संयंत्र पहले से ही विभिन्न समझौतों के तहत निगरानी में हैं और इनके अलावा अब आठ और परमाणु संयंत्रों को समझौते के तहत लाया जाएगा.

इस समझौते के बाद आईएईए के पर्यवेक्षक भारतीय असैनिक परमाणु ठिकानों की निगरानी करेंगे ताकि परमाणु ईंधन सैनिक कार्यों के लिए इस्तेमाल न हो.

इस समय भारत अपनी बिजली की ज़रुरतों का तीन प्रतिशत परमाणु संयंत्रों से बनाता है और अनुमान है कि वर्ष 2050 तक वह 25 प्रतिशत बिजली परमाणु संयंत्रों से बनाने लगेगा.

भारत के पास यूरेनियम और कोयले का तो सीमित भंडार है लेकिन भारत के पास दुनिया के थोरियम भंडार का 25 प्रतिशत है और संभावना है कि इसके उपयोग से भारत को भारी लाभ मिलेगा.

भारत सरकार का मानना है कि इस समझौते से उसे देश और अर्थव्यवस्था की बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. हालांकि भारत में अनेक विपक्षी दल इस तर्क से सहमत नहीं हैं.

उधर अंतरराष्ट्रीय समीक्षकों का मानना है कि इससे परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करने के बावजूद भारत को अपने परमाणु ऊर्जा उद्योग का विस्तार करने की अनुमति मिल गई है.

जॉर्ज बुश और मनमोहन सिंहपरमाणु क़रार का सफ़र
भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौते के अहम पड़ावों पर एक नज़र.
अनिल काकोदकरसामरिक कार्यक्रम
अनिल काकोदकर का कहना है कि सामरिक कार्यक्रम पर समझौता नहीं हो सकता.
इससे जुड़ी ख़बरें
समझौते की अंतिम औपचारिकता भी पूरी
10 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश ने किए समझौते पर हस्ताक्षर
08 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश ने मंज़ूरी का स्वागत किया
28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
परमाणु समझौते को सीनेट की हरी झंडी
02 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>