|
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में रविवार को नक्सलियों ने किरंदूल नाम के एक कस्बे में धावा बोला और कुछ लोगों को उठाकर ले गए. हालाँकि रविवार देर रात इन्हें छोड़ दिया गया. नक्सलियों ने एक निजी ठेकेदार के पेट्रोल पंप और दूसरे ठिकानों पर धावा बोला. उन्होंने वहाँ क़रीब दो दर्जन गाड़ियों और दूसरे सामान में आग लगा दी जिससे लाखों का नुकसान हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहाँ पहुँच गई और दोनों ओर से क़रीब 15 मिनट तक फ़ायरिंग हुई. बाद में नक्सली ठेकेदार के आठ कर्मचारियों को लेकर फ़रार हो गए. पुलिस को इस घटना के बारे में पहले से ही आशंका थी और इसीलिए सुरक्षा के ख़ासे इंतज़ाम भी किए गए थे. बंद का आह्वान इससे कुछ ही दिनों पहले सिंघरम गाँव में हुए मुठभेड़ में 19 लोग मारे गए थे. पुलिस का कहना है कि वे सभी नक्सली थे जबकि नक्सलियों का कहना है कि वे सीधे सादे ग्रामीण थे और पुलिस की मुठभेड़ फ़र्ज़ी थी. इसी घटना के विरोध में नक्सलियों ने 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर बंद का आह्वान किया था और इसी संदर्भ में इस घटना को भी जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले एक साल में यह इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले यहाँ स्थित बड़ी कंपनी एस्सार के ठिकानों पर नक्सलियों ने हमला किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुठभेड़' पर छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस22 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नक्सली मुठभेड़' के दावे पर सवाल09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बस्तर में नक्सली हमला, सात मरे25 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ाः दो भाजपा नेताओं की हत्या09 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में चार जवानों की मौत29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सलवादियों से मुक़ाबला करेगा 'कोबरा'28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में नौ मरे21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||