|
नक्सली हमले में चार जवानों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में बारुदी सुरंग फटने से केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के चार जवानों की मौत हो गई है और तीन पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस का कहना है कि यह हमला घात लगा कर नक्सलवादियों ने किया है. मारे गए पुलिसकर्मियों में एक पुलिस कमांडेंट भी शामिल हैं. छतीसगढ़ में ख़ुफ़िया और नक्सली कार्रवाई के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गिरिधर नायक ने बीबीसी संवाददाता पल्लवी जैन को बताया, "जब सीआरपीएफ़ के जवान गश्त लगाने के लिए जा रहे थे तब यह घटना हुई है. जिस बोलेरो जीप में पुलिसकर्मी जा रहे थे उसमें धमाका हुआ." गिरधर नायक ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने का अभियान शुरु कर दिया है. यह हमला छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर से क़रीब 340 किलोमीटर दूर हुआ है. ग़ौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल अभी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. पिछले महीने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में अर्धसैनिक बल के छह जवानों की मौत हो गई थी. नक्सलियों ने राज्य के नारायणपुर गांव में घात लगाकर उस समय बारूदी सुरंग विस्फोट किया जब अर्धसैनिक जवानों का दस्ता उस रास्ते से गुजर रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें बारूदी सुरंग विस्फोट, 12 पुलिसकर्मी मरे30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सलवादियों से मुक़ाबला करेगा 'कोबरा'28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस चालीस पुलिसकर्मियों के मरने की आशंका29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 'पुलिस लापरवाही'01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम बंद हो: योजना आयोग21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा पर विधानसभा में हंगामा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||