BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 अगस्त, 2008 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नक्सलवादियों से मुक़ाबला करेगा 'कोबरा'
नक्सलियों का एक दस्ता
देश के क़रीब तेरह राज्य नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं
केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में सक्रिय नक्सलवादियों से लड़ने के लिए एक विशेष सुरक्षा बल ‘कोबरा’ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इस विशेष सुरक्षा बल की 10 बटालियनें होंगी जिनमें दस हज़ार जवान होंगे. इसके गठन पर क़रीब 1400 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

प्रस्ताव पर क़रीब आठ महीने तक चली बहस के बाद गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के पास भेजा है.

सीआरपीएफ़

इस विशेष सुरक्षा बल का नाम कॉम्बैट बटालियन रेज़ल्यूट एक्शन (कोबरा) होगा. यह नक्सलवादियों से लड़ने के लिए बनाई गई आंध्र प्रदेश के विशेष टास्क फोर्स (ग्रेहाउंड) की ही तरह होगा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले साल नक्सलवादियों को 'वायरस' बताया था, जो देश के तेरह राज्यों में फैले हुए हैं.

कोबरा के गठन के कुल बजट का 898.12 करोड़ रुपए ज़मीन ख़रीदने और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर ख़र्च किए जाएँगे, जबकि 491.35 करोड़ रुपए जवानों के प्रशिक्षण पर ख़र्च किए जाएँगे. उन्हें तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री ने जब इस तरह के एक विशेष बल की आवश्यकता बताई थी, तभी से केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. कुछ महीने पहले ही उसने इसका प्रस्ताव गृह मंत्रायल को सौंपा था.

प्रस्ताव के अनुसार जब तक प्रशिक्षण पूरा नहीं हो जाता तब तक सीआरपीएफ़ की दस बटालियनें इस विशेष सुरक्षा बल के रूप में काम करती रहेंगी.

भारतीय पुलिस सेवा के आंध्र प्रदेश कैडर के के दुर्गा प्रसाद को नक्सलवादियों के ख़िलाफ़ चलाए गए उनके अभियानों को देखते हुए सीआरपीएफ़ ने ‘कोबरा’ की ज़िम्मेदारी सौंपी है.

कोबरा का मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनाया जाएगा और इसके बटालियनें उन राज्यों में होंगी जहाँ नक्सलवादी सक्रिय हैं.

भारतीय रेलनिहत्थे होगी सुरक्षा
इसलिए कि हथियार नक्सली छीन ले जाते हैं अब ट्रेनों में जवान निहत्थे होंगे.
छत्तीसगढ़ में नक्सल रैलीआदिवासियों का शोषण
जाँच दल ने कहा छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं का शोषण हो रहा है.
नक्सलबढ़ता हुआ नक्सलवाद
झारखंड में पिछले सात वर्षों में नक्सलवाद अपने चरम पर पहुंच गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सलवा जुड़ुम पर कार्रवाई की माँग
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
नक्सली हमले में नौ मरे
21 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>