|
माओवादी हमले में पूर्व मंत्री की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में राजधानी राँची से करीब 45 किलोमीटर दूर संदिग्ध माओवादियों के हमले में राज्य के पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा समेत चार लोगों की मौत हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने जनता दल (यू) के विधायक दल के नेता मुंडा की मौत की पुष्टि कर दी है. इससे पहले राज्य पुलिस के प्रवक्ता राज कुमार मलिक ने कहा था कि संदिग्ध माओवादियों के हमले में पाँच लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. मलिक ने बताया कि दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जो पूर्व मंत्री के अंगरक्षक थे. इसके अलावा गोलीबारी में दो ग्रामीण भी ज़ख़्मी हुए हैं जिसमें एक की मौत हो गई है. अर्जुन मुंडा के मुताबिक़ मंत्री को इलाज के लिए राँची लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मुंडा पर यह हमला उस समय हुआ जब वे बुधवार को बुरुहातु गाँव के एक स्कूल में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि घात लगाकर बैठे माओवादियों ने गोलीबारी की जिसमें मंत्री समेत पाँच लोग घायल हुए थे. नक्सलियों का प्रभाव बुरुहातु गाँव बुंडू थाना क्षेत्र में आता है. यह इलाक़ा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र में पिछले महीने से ही नक्सली गतिविधियाँ बढ़ी हुई थीं. नक्सलियों ने कथित तौर पर पिछले महीने आईसीआईसीआई बैंक से दो करोड़ से ज़्यादा रुपए लूट लिए थे. आठ दिन पहले इसी इलाक़े में बारूदी सुरंग के विस्फोट में एक डीएसपी समेत पाँच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इसी मंगलवार को एक व्यापारी उपेंद्र कुमार साहू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस हत्या के पीछे नक्सलियों का ही हाथ बता रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसाः कई पुलिसकर्मी लापता, राहत जारी30 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम बंद हो: योजना आयोग21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादियों की गोलीबारी, आठ मरे08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए'18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, 19 मरे18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में '20 नक्सली मारे गए'17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 14 मारे गए16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||