|
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, 19 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की दो घटनाओं में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के छह जवान और 13 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक आरके विज ने बीबीसी को बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे के आसपास पुलिस की टीम जब गश्त के लिए ताड़केल गांव पहुंची तब नक्सलियों का हमला हुआ. उनका कहना है कि क़रीब डेढ़-दो घंटे तक गोलाबारी होती रही जिसमें दो हवलदारों सहित सीआरपीएफ़ के छह जवान मारे गए. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हुई. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ़ जवानों और नक्सलियों की लाश को मिरतुर थाना लाया गया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ की दूसरी घटना भी दिन के समय में हुई. बीजापुर ज़िले के ही फुलादी गाँव से एक दल गश्त पर निकला. इसमें सीआरपीएफ़ और राज्य पुलिस के जवान थे. पुलिस का कहना है कि रास्ते में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में से तीन महिलाएँ हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का कोई जवान हताहत नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि इसी महीने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल के काफ़िले को निशाना बना कर बारुदी सुरंग विस्फोट किया था. जिसमें चार जवान मारे गए थे. छत्तीसगढ़ में नक्सली पहले भी सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाते रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में नक्सलियों ने पुलिस थाने में और अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी पर हमला किया था. इस हमले में चार जवान मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर प्रतिबंध05 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा पर विधानसभा में हंगामा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 'पुलिस लापरवाही'01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में चरम पर नक्सलवाद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||