|
मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार की तड़के पुलिस मुठभेड़ में हुई अपने आठ साथियों की मौत का बदला लेने के लिए बुधवार की दोपहर संदिग्ध माओवादियों नें हज़ारीबाग के विष्णुगढ़ इलाके में एक बारूदी सुरंग का विस्फोट किया. इसमें केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के नौ जवानों सहित 11 लोग घायल बताए जाते हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को तड़के सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक सबज़ोनल कमांडर सहित कम से कम आठ नक्सलियों की मौत हो गई थी. यह मुठभेड़ राजधानी राँची से कोई डेढ़ सौ किलोमीटर दूर गढ़वा ज़िले के मखातू के जंगलों में हुई थी. पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने बुधवार को उस वक्त बारूदी सुरंग का विस्फोट किया जब अर्धसैनिक बलों के जवान विष्णुगढ़ के जंगलों में गश्त लगा रहे थे. सभी नौ जवान बारूदी सुरंग निरोधक वाहन में सवार थे. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता राजकुमार मलिक का कहना है कि विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि वाहन पलट गया और उसमे सवार सभी जवान घायल हो गए. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई गई है. चार की हत्या दूसरी ओर राज्य के खूंटी ज़िले में संदिग्ध माओवादियों नें चार लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी है. यह घटना खूंटी के पोराडी-चैनपुर इलाक़े की है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार देर रात माओवादियों के एक दस्ते ने चैनपुर से चार ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. सभी ग्रामीणों के शव बुधवार को बरामद किए गए हैं. इसके अलावा झारखंड पुलिस का दावा है कि उसने बोकारो ज़िले के नावाडीह जंगलों से लगभग 80 बारूदी सुरंगें बरामद की हैं. सुरंगें सड़कों पर बिछाई गई थीं ताकि माओवादी सुरक्षा बलों के जवानों को अपना निशाना बना सकें. मगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावाडीह जंगलों की नाकेबंदी कर पाँच वर्ग किलोमीटर के दायरे में लगाई गई सुरंगों को बरामद कर नष्ट कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुडूम पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में '20 नक्सली मारे गए'17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 14 मारे गए16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस झारखंड में चरम पर नक्सलवाद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 'पुलिस लापरवाही'01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस कैंप पर माओवादी हमला08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||