BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 नवंबर, 2008 को 10:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बस्तर में नक्सली हमला, सात मरे
फ़ाइल फोटो
छत्तीसगढ़ का बस्तर ज़िला बुरी तरह नक्सल प्रभावित माना जाता है
छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में एक नक्सली हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति मारा गया है

यह घटना ज़िले के नरदापाल थाना इलाक़े के कोंडा गांव में हुई है.

स्थानीय संवाददाता का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी एक निज़ी गाड़ी में आ रहे थे और नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में एक आम आदमी की भी मौत हुई है.

सीआरपीएफ़ के जवान पैदल आ रहे थे लेकिन बीच में वो एक गाड़ी को रोककर उसमें बैठ गए. गाड़ी के कुछ दूर जाने के बाद नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें छह सुरक्षाकर्मी मारे गए.

छत्तीसगढ़ का बस्तर ज़िला बुरी तरह नक्सल प्रभावित है और राज्य में यदा कदा नक्सली हमले होते रहते हैं.

पिछले दिनों चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा में थोड़ी कमी देखी गई थी लेकिन लग रहा है कि अब एक बार फिर हिंसा में तेज़ी हो रही है.

नक्सली आम तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हैं और अबतक सैकड़ों सुरक्षाकर्मी नक्सलियों के हाथों मारे जाते रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पुलिस बलों के उच्च अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि नक्सल चरमपंथ अत्यंत बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए सख्त उपाय करने की ज़रुरत है.

नक्सली हमलानक्सली हमला
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक खदान पर हमला कर विस्फोटक लूटा है.
सलवा जुडूम'जुड़ुम पर कार्रवाई हो'
ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि सलवा जुड़ुम पर कार्रवाई होनी चाहिए.
एक नक्सली दस्तानक्सली और कोबरा
नक्सलियों से लड़ने के लिए बनाया जाएगा विशेष सुरक्षा बल 'कोबरा'.
नक्सली बच्चा'बच्चों को बख़्शें'
एक मानवाधिकार संगठन ने छत्तीसगढ़ के संघर्ष से बच्चों को दूर रखने को कहा है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>