 | | | छत्तीसगढ़ का बस्तर ज़िला बुरी तरह नक्सल प्रभावित माना जाता है |
छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में एक नक्सली हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति मारा गया है यह घटना ज़िले के नरदापाल थाना इलाक़े के कोंडा गांव में हुई है. स्थानीय संवाददाता का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी एक निज़ी गाड़ी में आ रहे थे और नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में एक आम आदमी की भी मौत हुई है. सीआरपीएफ़ के जवान पैदल आ रहे थे लेकिन बीच में वो एक गाड़ी को रोककर उसमें बैठ गए. गाड़ी के कुछ दूर जाने के बाद नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें छह सुरक्षाकर्मी मारे गए. छत्तीसगढ़ का बस्तर ज़िला बुरी तरह नक्सल प्रभावित है और राज्य में यदा कदा नक्सली हमले होते रहते हैं. पिछले दिनों चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा में थोड़ी कमी देखी गई थी लेकिन लग रहा है कि अब एक बार फिर हिंसा में तेज़ी हो रही है. नक्सली आम तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हैं और अबतक सैकड़ों सुरक्षाकर्मी नक्सलियों के हाथों मारे जाते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पुलिस बलों के उच्च अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि नक्सल चरमपंथ अत्यंत बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए सख्त उपाय करने की ज़रुरत है. |