BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी कदम उठाए'
प्रणव मुखर्जी
भारत पाकिस्तान में मौजूद कुछ लोगों को मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार मानता है
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि 'आतंकवाद को परास्त करने के लिए केवल भारत को ही नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कदम उठाने होंगे.'

ग़ौरतलब है कि मुंबई में हुए हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद तत्वों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया था और माँग की थी जिन लोगों को भारत ज़िम्मेदार मानता है, उन्हें भारत को सौंपा जाए.

नवंबर माह में हुए मुंबई हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और लगभग 300 घायल हो गए थे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

पिछले कई दिनों से भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान पर उंगली उठाते हुए कई बयान जारी किए गए हैं जिससे माहौल में ख़ासा तनाव है. पाकिस्तान की ओर से भी इस मुद्दे पर कई बयान आए हैं.

 यदि किसी देश की संस्था नीति के तहत आतंकवाद को बढ़ावा देती है या फिर ऐसा देश अपनी अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी और प्रतिबद्धता को स्वीकार नहीं करता तो समस्या पेचीदा हो जाती है
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी

'अंतरराष्ट्रीय समुदाय अंकुश लगाए'

दिल्ली में एक उद्योग संगठन के सम्मेलन में बोलते हुए विदेश मंत्री मुखर्जी ने कहा, "यदि किसी देश की संस्था नीति के तहत आतंकवाद को बढ़ावा देती है या फिर ऐसा देश अपनी अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी और प्रतिबद्धता को स्वीकार नहीं करता तो समस्या पेचीदा हो जाती है."

उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि वह ऐसे देशों की पहचान करे और विभिन्न प्रयासों से उन पर अंकुश लगाए.

विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी का कहना था, "अब आतंकवादी घटनाओं को केवल गुमराह हुए कुछ व्यक्ति या ग्रुप ही अंजाम नहीं दे रहे. अमरीका में ग्यारह सितंबर को हुए हमलों के बाद आतंकवादी हमलों की बढ़ती तीव्रता और इन लोगों की हिमाकत मुंबई हमलों में नज़र आई है."

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक ने भारतीय सबूतों का जवाब दिया
09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'पाक चरमपंथी दुनिया के लिए ख़तरा'
22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'नाम बदलने पर भी कार्रवाई करनी होगी'
02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान पर दबाव में कमी: भाजपा
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जाँच पर पाक ने दिया औपचारिक जवाब
16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
कसाब मामले पर नवाज़ ने उठाए सवाल
19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>