BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 दिसंबर, 2008 को 17:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान पर दबाव में कमी: भाजपा
भाजपा
भाजपा का कहना है कि पाकिस्तान पर और दबाव बनाए जाने की ज़रूरत है
भारत की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान पर बना दबाव कम होता जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर नज़रबंद नहीं है और उनके बारे में सरकार को कोई जानकारी नहीं है.

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि ये ख़बरें ग़लत हैं कि मसूद अज़हर को नज़रबंद करके रखा गया है.

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षामंत्री चौधरी मुख़्तार अहमद कह चुके हैं कि मसूद अज़हर पुलिस हिरासत में हैं.

 निश्चित रूप से मुंबई पर चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान पर बने दबाव में कमी आई है
यशवंत सिन्हा, भाजपा नेता

मौलाना मसूद अज़हर उन चरमपंथियों में से हैं जिनकी भारत को सबसे ज़्यादा तलाश है.

अज़हर वही हैं जिन्हें भारतीय विमान के अपहरण के बाद यात्रियों की रिहाई के बदले अफ़ग़ानिस्तान के कंधार ले जाकर छोड़ा गया था.

संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से मुंबई पर चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान पर बने दबाव में कमी आई है.

जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अहज़र की स्थिति के बारे में पाकिस्तान के बदलते बयान की आलोचना करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि असलियत ये है कि वो उसे गिरफ़्तार भी नहीं करेंगे और दावा करेंगे कि उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर अगर अपना बयान बदल दिया है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है.

भाजपा उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान पर भारत को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले वह कहता है कि अज़हर को हिरासत में ले लिया गया है और फिर इससे पलट जाता है.

उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान की मंशा चरमपंथियों पर लगाम लगाने की नहीं है.

आडवाणी'युद्ध की स्थिति है'
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा यह युद्ध की स्थिति है, देश एकजुट है.
नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
नज़रबंदी में नमाज़
हाफिज़ मोहम्मद सईद ने घर के पास स्थित मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ी है.
कसाब के 'गाँव' से
बीबीसी संवाददाता ने फ़रीदकोट गाँव में जो कुछ देखा, उन्हीं की ज़ुबानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
मसूद के बारे में जानकारी नहीं-पाक
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'सबूत नहीं कि हमलावर पाक के थे'
17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ जाँच
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
विपक्ष ने अंतुले का इस्तीफ़ा मांगा
18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
करकरे पर अंतुले के बयान से बवाल
17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन...'
16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमला हुआ तो मुँहतोड़ जवाब देंगे'
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>