|
पाकिस्तान पर दबाव में कमी: भाजपा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान पर बना दबाव कम होता जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर नज़रबंद नहीं है और उनके बारे में सरकार को कोई जानकारी नहीं है. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि ये ख़बरें ग़लत हैं कि मसूद अज़हर को नज़रबंद करके रखा गया है. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षामंत्री चौधरी मुख़्तार अहमद कह चुके हैं कि मसूद अज़हर पुलिस हिरासत में हैं. मौलाना मसूद अज़हर उन चरमपंथियों में से हैं जिनकी भारत को सबसे ज़्यादा तलाश है. अज़हर वही हैं जिन्हें भारतीय विमान के अपहरण के बाद यात्रियों की रिहाई के बदले अफ़ग़ानिस्तान के कंधार ले जाकर छोड़ा गया था. संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से मुंबई पर चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान पर बने दबाव में कमी आई है. जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अहज़र की स्थिति के बारे में पाकिस्तान के बदलते बयान की आलोचना करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि असलियत ये है कि वो उसे गिरफ़्तार भी नहीं करेंगे और दावा करेंगे कि उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर अगर अपना बयान बदल दिया है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है. भाजपा उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान पर भारत को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले वह कहता है कि अज़हर को हिरासत में ले लिया गया है और फिर इससे पलट जाता है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान की मंशा चरमपंथियों पर लगाम लगाने की नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मसूद के बारे में जानकारी नहीं-पाक18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सबूत नहीं कि हमलावर पाक के थे'17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ जाँच18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विपक्ष ने अंतुले का इस्तीफ़ा मांगा18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस करकरे पर अंतुले के बयान से बवाल17 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन...'16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हमला हुआ तो मुँहतोड़ जवाब देंगे'15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||