|
'आतंकवाद पर कार्रवाई में रियायत नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में भारत किसी भी तरह की रियायत नहीं देगा. सोमवार को दिल्ली में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि शीत युद्ध के बाद आतंकवाद दुनिया में शांति के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है और दुनिया के देश आतंकवाद से लड़ने में एकजुट हैं. उनका कहना था कि जो देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में थोड़ी भी ढिलाई दिखाएँगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय बड़ी क़ीमत चुकाने को बाध्य करेगा. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग और सूचनाओं के परस्पर आदान-प्रदान और उनका विश्लेषण बेहद ज़रूरी है." आतंकवाद से लड़ने के लिए नए तंत्र की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद पर क़ाबू पाने के लिए दुनिया के सभी देशों के पास परिष्कृत तकनीक का होना ज़रूरी है. इस्लामाबाद में बैठक उधर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में विदेशी राजनयिकों को भारत की ओर से दी गई सूचनाओं के आधार पर मुंबई हमलों की जाँच से अवगत कराया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद क़ुरैशी और अंतरिक सुरक्षा मामलों के प्रमुख रहमान मलिक ने पाकिस्तान में विदेशी राजनयिकों को चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की कार्रवाई से अवगत कराया. ख़बरों के मुताबिक़ इस बैठक में भारत के राजदूत को नहीं बुलाया गया था क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्हें पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे क़दमों के बारे में उन्हें अवगत करा दिया था. भारत सरकार का कहना है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों में पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा का हाथ है. इन हमलों में कई विदेशी नागरिकों समेत 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दोषियों को सौंपने की माँग पर कायम हैं'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाक ने भारतीय सबूतों का जवाब दिया09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक चरमपंथी दुनिया के लिए ख़तरा'22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'नाम बदलने पर भी कार्रवाई करनी होगी'02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान पर दबाव में कमी: भाजपा 18 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जाँच पर पाक ने दिया औपचारिक जवाब16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब मामले पर नवाज़ ने उठाए सवाल19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ख़त्म, ताज की तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||