|
'समझौता के संदिग्धों की मांग होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारत मुंबई हमलों से जुड़े संदिग्धों को सौंपने की मांग पर अड़ा रहता है तो पाकिस्तान भी समझौता एक्सप्रेस धमाके के संदिग्धों को सौंपने की मांग कर सकता है. वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके में 66 लोग मारे गए थे. जिनमें पाकिस्तान के कई नागरिक थे. कुछ महीने पहले भारतीय मीडिया में इस तरह की ख़बरें आईं थी कि समझौता एक्सप्रेस धमाके में भी मालेगाँव धमाके के संदिग्धों का हाथ हो सकता है. ऐसी रिपोर्टों के बाद पाकिस्तान में भी इस तरह की मांग उठी थी कि भारतीय नागरिकों के प्रत्यर्पण की मांग की जाए. अब पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के सलाहकार ने भी कुछ ऐसी ही बात कही है. मांग रविवार को एक पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज़ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "अगर भारत मुंबई हमलों के संदिग्धों को सौंपने की मांग पर अड़ा रहता है तो पाकिस्तान समझौता एक्सप्रेस के अभियुक्तों की मांग कर सकता है." मुंबई हमलों के बाद भारत हमेशा ये कहता रहा है कि संदिग्धों को भारत के हवाले कर देना चाहिए ताकि भारतीय क़ानून के तहत उन पर कार्रवाई हो सके. पाकिस्तान ने पहले मुंबई हमलों के दौरान पकड़े गए आमिर अजमल क़साब को अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया. लेकिन अब उन्होंने यह मान लिया है. पाकिस्तान ने भारत की ओर से मुंबई हमलों से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद जमात-उद-दावा पर कार्रवाई की है और कई गिरफ़्तारियाँ भी हुई है. पाकिस्तान ने भारत को भरोसा दिलाया है कि अगर मुंबई हमलों में उसका कोई भी नागरिक शामिल हुआ पाया गया, तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद पर कार्रवाई में रियायत नहीं'19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कसाब की पुलिस हिरासत बढ़ी19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'जानकारी में अच्छे-ख़ासे सुराग़'17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान कार्रवाई करेः मनमोहन17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'दोषियों को सौंपने की माँग पर कायम हैं'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जाँच पर पाक ने दिया औपचारिक जवाब16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत के बाद मिलिबैंड पाक दौरे पर16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक निर्णायक ढंग से निपटे'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||