|
'पाक निर्णायक ढंग से निपटे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के विदेशमंत्री डेविड मिलिबैंड ने पाकिस्तान से कहा है कि मुंबई में हुए हमलों के बाद उसे चरमपंथियों से ज़्यादा निर्णायक ढंग से निपटना चाहिए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी से हुई मुलाक़ात के बाद इस्लामाबाद में मिलिबैंड ने कहा, "पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय चाहता कि पाकिस्तान इस दिशा में अब तेज़ी से आगे बढ़े." इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि मुंबई में पिछले नवंबर में हुए हमलों की वह खुली जाँच करवाएगा. पाकिस्तान ने कहा है कि सरकार सभी तथ्यों से पर्दा हटाना चाहती है. भारत लगातार कहता रहा है कि मुंबई हमलों को लेकर पाकिस्तान सबूतों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. हालांकि अब पाकिस्तान ने भारत सरकार को औपचारिक रुप से सूचित किया है कि उसने जाँच की दिशा में कई क़दम उठाए हैं. वैसे डेविड मिलिबैंड ने कहा कि वे जानते हैं कि पाकिस्तान मुंबई हमलों से जुड़े लोगों को सज़ा दिलाने को लेकर गंभीर है और उसने कई क़दम उठाए हैं. मिलिबैंड ने गीलानी के अलावा विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी से भी मुलाक़ात की है. भारत में तीन दिन बिताने के बाद डेविड मिलिबैंड पाकिस्तान पहुँचे हैं. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि अब तक मिलिबैंड का नज़रिया साफ़ रहा है. एक तो उन्होंने भारत के इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है कि मुंबई हमलों में पाकिस्तान की सरकार एजेंसी का हाथ है और दूसरे उन्होंने भारत की इस मांग का भी समर्थन नहीं किया है कि संदिग्ध चरमपंथियों को भारत को सौंप दिया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें जाँच पर पाक ने दिया औपचारिक जवाब16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'दोषियों को सौंपने की माँग पर कायम हैं'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक में भी मुक़दमे पर आपत्ति नहीं'15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'बिन मांगी सलाह' की ज़रुरत नहीं है15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंक के ख़िलाफ़ युद्ध' पर आपत्ति15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'सभी विकल्प खुले रखे हैं भारतीय सेना ने'14 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'लश्कर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे पाक'13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||