|
'सभी विकल्प खुले रखे हैं भारतीय सेना ने' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि 26/11 के बाद पाकिस्तान की उकसाने वाली सभी कार्रवाईयों को ध्यान में रखा गया है और किसी भी स्थिति के लिए सेना पूरी तरह तैयार है. सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 26/11 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है और सेना पाकिस्तान की भड़काऊ कार्रवाईयों पर नज़र रखे हुए हैं. उनका कहना था, ''यह सब जानते हैं कि 26/11 के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है. पाकिस्तानी की उकसाने वाली कार्रवाईयों पर हमारी नज़र है और हम हर तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं.'' कपूर का कहना था कि सेना ने पाकिस्तान के साथ हर तरह के विकल्प खुले रखे हैं लेकिन किसी तरह की उकसाने वाली कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं. हम उन्माद नहीं फैला रहे हैं. पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक, आर्थिक और लड़ाई हर तरह के विकल्प हमारे सामने हैं और सभी विकल्प खुले रखे हैं.'' कपूर ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए माना कि पिछले दिनों मेंधार में हुई मुठभेड़ में चरमपंथी निकल भागने में सफल रहे. उनका कहना था, ''पहाड़ी इलाक़ों में मुठभेड़ में हमेशा दिक़्क़तें होती हैं. मेंधार में चरमपंथी निकल भागे थे लेकिन उस पर मीडिया का ध्यान अधिक गया. पहले भी मुठभेड़ों में जब ऐसी संभावना होती है कि चरमपंथी ज्यादा लोगों को नुक़सान पहुंचा सकते हैं तो सेना उन्हें सुरक्षित जाने देती है.'' | इससे जुड़ी ख़बरें 'सेना में जासूसी की जाँच हो रही है'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस जनरल जेजे सिंह आज रूस जाएँगे19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों से निपटने में सेना न लगाएँ'04 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सैन्य बलों के लिए ट्रिब्यूनल बनेगा29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सेना में बदलते सामाजिक समीकरण15 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस सेना में लिपस्टिक, बिंदी और चूड़ी पर रोक19 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस 'पाक वायुसीमा में भारतीय विमान घुसे'13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत का वायुसीमा उल्लंघन से इनकार14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||