|
जनरल जेजे सिंह आज रूस जाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत करने के लिए रविवार को रूस की राजधानी मॉस्को जा रहे हैं. वे रूस में उन हथियार प्रणालियों और कलपुर्ज़ों की समय पर सप्लाई के लिए गारंटी माँगेगे जिनके लिए भारत-रूस के बीच अनुबंध हो चुका है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र सरकार इस बारे में काफ़ी चिंतित है. जनरल जेजे सिंह मॉस्को में रूसी रक्षा मंत्रालय में चीफ़ ऑफ़ जेनरल स्टाफ़ से मिलेंगे और कई सैनिक अड्डों का दोरा भी करेंगे. भारत की हथियारों की ख़रीद सबसे ज़्यादा संख्या में रूस से होती है. ये भी संभावना जताई गई है कि वे रूसी अधिकारियों से अगले साल रूस में होने वाली भारत-रूस और नेटो के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बारे में बातचीत करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें उल्फ़ा विद्रोहियों ने केंद्र को पत्र लिखा03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने संघर्षविराम ख़त्म किया02 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में माओवादियों का ट्रेन पर हमला25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजनेता-विद्रोही एकजुट हुए22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दोतरफ़ा कार्रवाई की ज़रूरत :कौशल20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस माओवादियों का हमला, क़ैदियों को छुड़ाया13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में नक्सली गुटों पर फिर पाबंदी17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||