|
पाकिस्तान कार्रवाई करेः मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने शनिवार को पाकिस्तान से कहा कि मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार अपराधियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को कार्रवाई करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को मुंबई के होटल ट्राइडेंट में एक कार्यक्रम में कहा, " पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैबा और अन्य आतंकवादी संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना चाहिए, क्योंकि यह उसके ही हित में है." उन्होंने कहा, " पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मुबंई और काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर हमले जैसी घटनाएँ दोबारा न हों. " उन्होंने कहा, " हमने पाकिस्तान और अन्य देशों को सबूत दिए हैं. हम पाकिस्तान से आशा करते हैं कि वह इस मामले को जल्दी सुलझाए. इन सबूतों को कुछ दिनों में सबसे सामने ज़ाहिर कर दिया जाएगा. " मनमोहन सिंह ने कहा, " पाकिस्तान यदि अपनी बात का सच्चा है तो उसे इसे अपनी कार्रवाई में जाहिर करना चाहिए. " ट्राइडेंट होटल मुंबई की उन जगहों में से एक हैं जिन्हें बीते साल 26 नवंबर को चरमपंथियों ने निशाना बनाया था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी बात एक बार फिर ज़ोरदार तरीक़े से ऐसे वक़्त में दोहराई है जबकि ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड पाकिस्तान में थे. मिलिबैंड ने मुंबई में हुए हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान से जल्द और ठोस कार्रवाई करने को कहा है. इस बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रमुख रहमान मलिक ने कहा है कि भारत ने जो सामग्री उपलब्ध कराई है उससे कुछ 'अच्छे सुराग़' मिले हैं. इससे पहले तक पाकिस्तानी अधिकारी कहते रहे हैं कि "भारत ने कोई सबूत नहीं, बल्कि जानकारी दी है". | इससे जुड़ी ख़बरें ...तो अगला क़दम उठाएँगे: प्रणव10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं: चिदंबरम13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'लश्कर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे पाक'13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक में भी मुक़दमे पर आपत्ति नहीं'15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जाँच पर पाक ने दिया औपचारिक जवाब16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'दोषियों को सौंपने की माँग पर कायम हैं'16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||