BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2009 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वसुंधरा पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

वसुंधरा राजे
हाल में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने वसुंधरा के कार्यकाल के दौरान लगे आरोपों की जाँच की माँग की है
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की परेशानियाँ घटती नज़र नहीं आती हैं. जयपुर की एक अदालत ने वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के विरुद्ध दीनदयाल उपाध्याय ट्रस्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

आरोप लगाया गया है कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान ट्रस्ट को ज़मीन 'बेहद सस्ते' दाम पर दी गई. इस मामले में पुलिस को एफ़आईआर दर्ज करने को कहा गया है और फिर मामले में जाँच आगे बढ़ेगी.

ग़ौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने भी एक पत्र लिखकर वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच की माँग की है.

उधर राजस्थान के मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोई कार्रवाई बदले की भावना से नहीं होगी और जिन मामलों में क़ानून का उल्लंघन हुआ है उनमें न्यायिक प्रक्रिया के मुताबिक कार्रवाई होगी.

भाजपा का इनकार

जयपुर की अदालत ने आदेश शुक्रवार को एक वकील क्रिशन कुकर की याचिका की सुनवाई के बाद सुनाया.

कुकर ने आरोप लगाया था कि जब ट्रस्ट को ज़मीन देने का फ़ैसला हुआ और ख़ासे 'सस्ते दाम' पर ज़मीन दी गई, तब वसुंधरा राजे राज्य की मुख्यमंत्री भी थीं और दूसरी ट्रस्ट की चेयरपर्सन भी थीं.

कुकर के वकील अजय जैन ने बीबीसी को बताया की इस मामले में हाऊसिंग बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष अजयपाल सिंह, जयपुर के पूर्व मेयर अशोक परनामी और तत्कालीन नगर विकास मंत्री प्रताप सिंह और कुछ अन्य भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाए गए हैं.

जैन ने कहा की वे गत ढ़ाई साल से इस मामले में क़ानूनी कार्यवाही में जुटे हैं.

उधर भाजपा इन आरोपों को ग़लत बताती रही है. उनका कहना है कि उस समय की भाजपा सरकार ने विवाद खड़ा हो जाने पर जमीन का आवंटन रद्द कर दिया था.

वसुंधरा राजे, राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद, विधानसभा में विपक्ष की नेता हैं.

गुजर समुदाय के नेता किरोड़ी मल बैंसलागूजरों ने क्यों रखी माँग
गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा क्यों पाना चाहते हैं? एक विशेष बातचीत..
गूजरों का आरक्षण आंदोलनशवों पर राजनीति?
गूजर आंदोलन के दौरान हिंसा की भेंट चढ़े लोगों के शवों पर राजनीति?
किरोड़ी सिंह बैंसला किताबों से दोस्ती
गूजर नेता कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी बैंसला की किताबों से गाढ़ी दोस्ती है.
गूजर व्यक्तिगूजरों का अतीत
गूजर एक समय कुशल योद्धा माने जाते थे.जानिए, उनका अतीत
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>