BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मई, 2008 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूजरों की सरकार से वार्ता की संभावना कम

गूजर आंदोलनकारी
गूजरों के प्रदर्शन के दौरान पिछले तीन दिनों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो चुकी है
पिछले तीन दिनों से जारी गूजर आंदोलन और इस दौरान हुई हिंसा से चिंतित राजस्थान सरकार ने आंदोलनकारियों के सामने जो बातचीत का प्रस्ताव रखा है, उसमें गूजरों के शामिल होने की संभावना कम ही दिख रही है.

हालांकि इस बारे में गूजर नेता बेंसला की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है और न ही कोई प्रतिक्रिया मिली है पर सूत्रों से मिल रही जानकारी बातचीत की संभावना को कमतर बताती है.

स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि गूजर पिछले दो दिनों में हुई हिंसा से बहुत नाराज़ हैं और बातचीत के बजाय आंदोलन जारी रखने के मन में हैं.

शुक्रवार को राजस्थान में शुरू हुए गूजर आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान अभी तक 35 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.

शुक्रवार को हिंसा में 16 लोग मारे गए थे. शनिवार की हिंसा में अबतक मृतकों की तादाद 19 हो चुकी है.

मरनेवालों में अधिकतर लोग पुलिस फ़ायरिंग के शिकार हुए हैं. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

इस बीच गूजर बिरादरी के प्रदर्शनकारी अभी भी सिकंदरा और बयाना में मृतकों के शवों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया है.

गूजर समुदाय के लोग अपनी बिरादरी को जनजाति का दर्जा दिए जाने की माँग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

बयाना, करोली, भरतपुर ज़िले इस आंदोलन से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. राज्य सरकार ने दो दिन लगातार हुई गोलीबारी के बाद करोली और भरतपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है.

बातचीत का विकल्प

राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को देर शाम बताया था कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गूजरों के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला को रविवार की सुबह वार्ता के लिए बुलवाया है.

गूजर नेता बेंसला
बिरादरी में बढ़ते असंतोष को देखते हुए बेंसला के लिए राज्य सरकार की पेशकश को स्वीकारना आसान नहीं होगा

पर गूजरों की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई और उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा है.

जानकार बताते हैं कि गूजर नेताओं के पास भी आंदोलनकारी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर चलना ज़्यादा महत्वपूर्ण है और ऐसे में राज्य सरकार से बातचीत की संभावना फिलहाल कम दिखती है.

एक साल के भीतर ही दूसरी बार आंदोलन के दौरान गूजरों के मारे जाने से बिरादरी में भारी असंतोष व्याप्त है और इसीलिए बिरादरी के नेतृत्व के लिए समझौते की ओर बढ़ना आसान नहीं होगा.

गूजरों के आंदोलन का ज़्यादा प्रभाव पूर्वी राजस्थान में है. आरक्षण की माँग पर गूजरों ने पिछले साल यानी वर्ष 2007 में उग्र आंदोलन किया था.

तब 29 मई से चार जून के बीच कई बार आंदोलन ने हिंसक रूप लिया और कुल 26 लोग मारे गए थे.

राज्य सरकार और गूजर प्रतिनिधियों के बीच समझौते के तहत आरक्षण की माँग पर विचार के लिए चोपड़ा आयोग का गठन भी किया गया था.

इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट भी पेश की थी लेकिन इसमें आरक्षण के बारे में स्पष्ट तौर पर कोई सुझाव नहीं दिया गया था.

अब गूजरों का कहना है कि उन्हें चोपड़ा आयोग से कोई मतलब नहीं है और वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपने वादे के मुताबिक कार्यकाल ख़त्म होने से पहले आरक्षण देने की सिफ़ारिश केंद्र सरकार से करें.

राजस्थान में प्रदर्शनऐसे हालात क्यों ?
राजस्थान के ताज़ा हालात के लिए ज़िम्मेदार कारणों पर पेश है विवेचना.
गूजर व्यक्तिगूजरों का अतीत
गूजर एक समय कुशल योद्धा माने जाते थे.जानिए, उनका अतीत
इससे जुड़ी ख़बरें
गूजरों को आरक्षण का एक और प्रस्ताव
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>