BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 मई, 2007 को 06:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूजरों ने दिल्ली में भी रास्ता रोका
गूजरों ने दिल्ली में रास्ता रोका
गूजरों के चक्का जाम से घंटे भर वाहन फँसे रहे
गूजरों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने को लेकर राजस्थान में चल रहे आंदोलन की चिंगारी दिल्ली में भी भड़कती दिखाई दे रही है.

गुरुवार को दिल्ली में युवा गूजर नेताओं ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया और एक घंटे से अधिक समय तक यातायात को ठप्प रखा.

उधर राजस्थान में स्थिति तनावपूर्ण है और सरकार गूजर नेताओं से चर्चा कर रही है.

पिछले मंगलवार को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर आरक्षण दिए जाने की माँग को लेकर गूजर समुदाय के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

गूजरों को राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग में रखा गया है.

यातायात ठप

गुरुवार को दिल्ली-हापुड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 24 पर सुबह चक्का जाम किया.

यह रास्ता नोयडा और गाज़ियाबाद को दिल्ली से जोड़ता है.

'गुर्जर महासभा' का बैनर लिए कोई पचास लोगों ने दिल्ली के गाज़ीपुर पुल के पास एक घंटे से अधिक समय तक रास्ता रोका जिससे सैकड़ों वाहन वहाँ रुके रहे.

थोड़ी ही देर में वहाँ पुलिस दस्ता पहुँच गया और पुलिस के हस्तक्षेप से रास्ता खुला.

गूजर युवा महासभा के एक नेता ने कहा कि वे राजस्थान के आंदोलन के समर्थन में यह प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर मसला नहीं सुलझा तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>