|
बेहोशी की दवा के बिना उस्तरे से गर्भपात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में बलात्कार का शिकार हुई 14 वर्षीय लड़की के परिवारवालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उन्होंने बच्ची को बेहोशी की दवा दिए बगैर उसका भ्रूण हटा दिया. आरोप लगाया है जा रहा है कि लड़की की माँ और भाई ने गर्भपात करने के लिए उस्तरे का उपयोग किया. डॉक्टरों का कहना है कि लड़की की हालत गंभीर है. अधिकारियों के मुताबिक उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है जिस पर बलात्कार करने का आरोप लगा है जबकि माँ और भाई को गिरफ़्तार करने की कोशिश जारी है. बामियान प्रांत के गवर्नर हबीबा सराबी ने कहा है कि उपयुक्त क़दम उठाए जा रहे हैं. गवर्नर के मुताबिक आरोप है कि चौदह वर्षीय यह बच्ची जब गर्भ के पाँचवे महीने में थी तो उसकी माँ और भाई उसे तबेले में ले गए और उस्तरे से उसकी चीर फाड़ की. भ्रूण हटाकर उसे दबा दिया गया और लड़की को टाँके लगा दिए गए. बाद में बच्ची के पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. पिता ने कहा कुत्ते ने काटा... बामियान अस्पताल के डॉक्टर ग़ुलाम मोहम्मद नादेर ने कहा है कि लड़की की हालत गंभीर है लेकिन वो ये बताने की स्थिति में थी कि आख़िर उसके साथ क्या हुआ. डॉक्टर नादेर ने बताया, "बच्ची बीमार हालत में तीन चार दिन तक घर पर ही रही. फिर उसके पिता उसे अस्पताल लाए और कहा कि कुत्ते ने उसे काट लिया है ताकि लोगों को पता न चले कि क्या हुआ. " अफ़ग़ानिस्तान में आमतौर पर बलात्कार का शिकार हुए लोग और उनके परिवार इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराने में सहज महसूस नहीं करते क्योंकि लोग ऐसा मान सकते हैं कि बलात्कार के शिकार व्यक्ति ने अपनी मर्ज़ी से यौन संबंध बनाए. कभी-कभी तो बलात्कार के शिकार व्यक्तियों के परिवारजन ही उनका क़त्ल कर देते हैं. अधिकारियों पर इस तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं कि वे बलात्कार के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेते. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने हाल ही में कहा था कि बलात्कार करने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए और अफ़ग़ान सुप्रीम कोर्ट ने तीन ऐसे जजों को निलंबित कर दिया था जिन्होंने बलात्कार मामले के अभियुक्तों को सज़ा नहीं दी थी. अफ़ग़ानिस्तान में शादी के बाहर यौन संबंध बनाना अवैध माना जाता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी ने लगाया बलात्कार का आरोप29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हत्याओं के मामले में भारत सबसे ऊपर03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'गोवा पुलिस ने मिटने दिए सबूत'02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बिलक़ीस मामले में 11 को उम्र क़ैद21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||