|
विदेशी ने लगाया बलात्कार का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी मित्र की शादी में चंडीगढ़ आई एक जर्मन लड़की ने आरोप लगाया है कि छह लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया. इस 20 वर्षीय लड़की का कहना है कि इन लड़कों ने उसे कार पार्किंग में ज़बरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए और फिर गाड़ी में ही उसके साथ कथित रुप से बलात्कार किया. पुलिस का कहना है कि उसने गाड़ी के मालिक और उन लोगों की पहचान कर ली है जिन पर लड़की ने आरोप लगाए हैं और इस मामले की जाँच कर रही है. इस ख़बर के एक दिन पहले ही चंडीगढ़ प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए विशेष पुलिस दल बनाने घोषणा की थी. आरोप यह जर्मन लड़की अपनी एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए 23 सितंबर को चंडीगढ़ पहुँची थी. शनिवार की रात वह अपनी मित्र और उसके भारतीय पति के साथ ताज होटल में कॉफ़ी पीने आई हुई थी. लड़की का कहना है कि जब वह सिगरेट पीने के लिए पार्किंग में पहुँची तो छह लड़कों ने कथित रुप से उसका अपहरण कर लिया. उसका आरोप है कि फिर इन लड़कों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरु कर दी है. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि उन्होंने लड़की की मेडिकल जाँच करवाई है और सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर अभियुक्तों की पहचान भी कर ली है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारी लड़की और साक्ष्यों के विरोधाभासों की भी जाँच कर रहे हैं. होटल के अधिकारियों का कहना है कि क्लोज़ सर्किट टीवी के रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि लड़की ने उन लड़कों के साथ 10 मिनट से अधिक समय तक इस तरह से बात की जैसे उन्हें पहले से जानती हो और फिर उनकी गाड़ी में बैठकर चली गई. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||