BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 दिसंबर, 2008 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए क़ानून बनाने की योजना है: सोनिया
सोनिया गाँधी
नए क़ानून के बारे में यूपीए की सरकार अन्य दलों के साथ बातचीत कर रही है
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि 'आतंकवाद से और बेहतर ढंग से लड़ने के लिए सरकार नए क़ानून बनाने पर विचार' कर रही है.

समाचार मध्यमों के अनुसार कोच्ची में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार गठबंधन में शामिल अन्य दलों और विपक्ष के साथ इस मामले पर विचार-विमर्श कर रही है.

सोनिया गाँधी ने कहा, "आतंकवाद से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए नए क़ानून बनाने की तैयारी चल रही है. हमारी सरकार विपक्षी पार्टी और गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों से इस संबंध में बातचीत कर रही है ताकि जितना जल्दी संभव हो सके हम इस योजना पर काम कर सकें."

उल्लेखनीय है कि हाल में मुंबई में हुए हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से ज़्यादा घायल हुए थे. भारत ने इन हमलों के लिए 'पाकिस्तान में मौजूद तत्वों' को ज़िम्मेदार ठहराया था.

 आंतकवादी ताक़तों को हराने के लिए देश और कांग्रेस पार्टी के संकल्प को लेकर किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए. आतंकवाद से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए नए क़ानून बनाने की तैयारी चल रही है.....आने वाले कुछ हफ़्तों में सरकार कुछ और क़दम उठा सकती है
सोनिया गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष

चरमपंथ से लड़ने के लिए संघीय जाँच एजेंसी और समुद्री सुरक्षा के लिए एक नए समुद्र तटीय कमांड बनाने के बारे में केंद्र ने जो पहल की है उसकी चर्चा करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा, "आने वाले कुछ हफ़्तों में सरकार कुछ और क़दम उठा सकती है."

चरमपंथ के ख़िलाफ़ एकजुट

उन्होंने कहा कि पिछले हफ़्ते गृहमंत्री ने भी संसद को आश्वस्त किया कि गुप्तचर विभागों को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद संसद ने इन हमलों की भर्त्सना का प्रस्ताव पारित किया.

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के ज़रिए देश ने दुश्मनों और चरमपंथी ताक़तों को एक मज़बूत संदेश दिया कि चरमपंथ से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है.

सोनिया गाँधी ने कहा, " आंतकवादी ताक़तों को हराने के लिए देश और कांग्रेस पार्टी के संकल्प को लेकर किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए."

इससे जुड़ी ख़बरें
संघीय जाँच एजेंसी को मंज़ूरी
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मनमोहन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी के विस्तार की कवायद शुरू
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मनमोहन और सोनिया घायलों से मिले
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो'
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>