|
मनमोहन और सोनिया घायलों से मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुंबई के चरमपंथी हमलों में घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाक़ात की है. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी गुरुवार की शाम एक साथ मुंबई पहुँचे थे. जबकि लालकृष्ण आडवाणी पहले से ही वहाँ पहुँच चुके थे. बुधवार की रात एक साथ कई जगह हुए चरमपंथी हमलों में अब तक कम से कम 125 लोगों की मौत हो चुकी है और 327 लोग घायल हुए हैं. गुरुवार को देर रात तक तीन स्थानों पर चरमपंथी घुसे हुए थे और कई नागरिक वहाँ फँसे हुए थे. सुरक्षा बलों की कार्रवाई चल रही थी. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने दक्षिण मध्य मुंबई में जेजे अस्पताल का दौरा किया. वहाँ उन्होंने भर्ती किए गए कोई 50 पुलिसकर्मियों और विदेशी नागरिकों से मुलाक़ात की. उनके साथ गृहमंत्री शिवराज पाटिल, कृषिमंत्री शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख भी थे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुँचे थे. इन हमलों में कम से कम 125 लोगों की जानें गई हैं और 327 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में 26 पुलिसकर्मी, नौ विदेशी नागरिक और पाँच चरमपंथी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें होटल ताज में कार्रवाई लगभग पूरी, दो जगह जारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत में हमलों की व्यापक निंदा27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||