BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 नवंबर, 2008 को 04:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह संकेत दे चुके हैं कि इन हमलों के पीछे किसी विदेशी ताक़त का हाथ है
मुंबई में चरमपंथी हमलों से उपजी परिस्थितियों पर विचार करने के लिए मनमोहन सिंह ने रविवार को दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

इस बैठक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है.

मुंबई में 26 नवंबर की रात से शुरु हुए चरमपंथी हमले शनिवार को ख़त्म हुए जब कमांडो और सुरक्षाकर्मियों ने ताज होटल को चरमपंथियों के कब्ज़े से मुक़्त करवा लिया था.

इन हमलों में कम से कम 195 लोगों की मौत हुई है जिसमें सुरक्षाकर्मी और विदेशी नागरिक शामिल हैं. तीन सौ से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले हैं. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस बात का खंडन किया है लेकिन हमलों की जाँच में हर तरह का सहयोग देने की बात कही है.

बैठक

भाजपा नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँग की थी कि चरमपंथ पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.

संभावना है कि इस बैठक में चरमपंथ से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी.

ताज होटल, मुंबई
इन हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है

विपक्षी दल चरमपंथ से निपटने के लिए पोटा जैसे सख़्त क़ानून की माँग करती रही है और सरकार का मत रहा है कि मौजूदा क़ानून ही इससे निपटने के लिए पर्याप्त हैं. संभावना है कि इस बैठक में यह मुद्दा एक बार फिर उठेगा.

पिछले ही हफ़्ते प्रधानमंत्री ने राज्यों से चरमपंथ से निपटने के लिए विशेष टास्क फ़ोर्स बनाने की सलाह दी थी और देश की सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों को ज़्यादा चौकस होकर काम करने की सलाह दी थी.

अमरीकी एजेंसी एफ़बीआई की तर्ज़ पर एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी बनाए जाने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है. जानकार लोगों को मानना है कि इस बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है.

सर्वसम्मति की कोशिश

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद देश में सुरक्षा विशेषज्ञों और राजनीतिक विश्लेषकों ने एक बार फिर चरमपंथ से निपटने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक सर्वसम्मति का सवाल उठाया है.

मीडिया से हुई बातचीत में आम नागरिकों ने भी राजनीतिज्ञों को आड़े हाथ लिया है और कहा है कि राजनीतिक दल सिर्फ़ वोट बैंक की राजनीति करते हैं.

ऐसे में इस सर्वदलीय बैठक की कोशिश होगी कि चरमपंथ से निपटने के लिए राजनीतिक सर्वसम्मति क़ायम की जा सके.

हालांकि इस बैठक के एक दिन पहले दिल्ली में हुए चुनावों में भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का खुला दौर चला है और कांग्रेस-भाजपा दोनों ने ही इसे चुनावी मुद्दा बनाया है.

इन हमलों के बाद वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के बाद हुई राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की कोशिशों की भी चर्चा निकली है और विश्लेषकों ने खुलकर कहा है कि देश के राजनीतिक दलों में इच्छाशक्ति की कमी दिखती है.

नम आँखों से विदाई
मारे गए सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार
मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
उर्दू अख़बारउर्दू अख़बारों से...
उर्दू अख़बारों ने हमले से जुड़े कुछ अनसुलझे सवालों पर टिप्पणियाँ की है.
हमलेहमले:कब क्या हुआ
मुंबई में बुधवार रात हुए चरमपंथी हमलों के पूरे घटनाक्रम पर सरसरी नज़र.
हमले के बाद का दृश्य'विफल हुआ तंत्र'
सुरक्षा विशेषज्ञ एमके धर का मानना है कि हमले की किसी को भनक नहीं लगी.
गोलीबारी'चरमपंथियों को देखा'
मधु चरमपंथियों के क़ब्ज़े से भाग निकलीं लेकिन उनके पति का पता नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान को भारत की कड़ी चेतावनी
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी के दो कमांडो मारे गए
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आईएसआई के प्रमुख भारत जाएँगे
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>