|
एनएसजी के दो कमांडो मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शुक्रवार को मुंबई में कार्रवाई के दौरान एनएसजी के दो कमांडो मारे गए हैं, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान छह जवान घायल भी हुए हैं. मुंबई में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के दौरान पहली बार एनएसजी का कोई सदस्य मारा गया है. मारे गए एनएसजी कमांडो में 31 वर्षीय मेजर संदीप उन्नीकृष्णन भी शामिल हैं. एनएसजी के एक प्रवक्ता ने बताया है कि ताज होटल में शुक्रवार की सुबह चरमपंथियों के ख़िलाफ़ गोलीबारी में मेजर उन्नीकृष्णन मारे गए. नरीमन हाउस में कार्रवाई के दौरान कमांडो चंदर को गोलियाँ लगी हुई थी और वे गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में उनकी भी मौत हो गई. कार्रवाई ताज होटल, ओबेरॉय होटल और नरीमन हाउस में कार्रवाई के दौरान छह अन्य कमांडो घायल हुए हैं. मेजर उन्नीकृष्णन मूल रूप से 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे लेकिन वे फ़िलहाल एनएसजी के साथ काम कर रहे थे. पिछले दो साल से वे ब्लैक कैट कमांडो के रूप में काम कर रहे थे. बिहार रेजिमेंट में अधिकारी रह चुके उन्नीकृष्णन वर्ष 1999 में सेना से जुड़े थे. मुंबई में चरमपंथी हमले के दौरान ही मुंबई पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए थे. इनमें शामिल थे- आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक काम्ते और पुलिस इंस्पेक्टर विजय सालसकर. | इससे जुड़ी ख़बरें नौसेना ने पाकिस्तान के दो जहाज़ पकड़े 28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक तत्वों का हाथ है: प्रणव मुखर्जी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दहशत, दर्द और आक्रोश की अभिव्यक्ति28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लश्कर-ए-तैबा पर घूमती है शक़ की सुई28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारतीय तंत्र पूरी तरह विफल रहा'28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'हाँ-हाँ मैंने चरमपंथियों को देखा..'28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आईएसआई के प्रमुख भारत जाएँगे28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||