|
राजस्थान में ज़हरीली शराब से 16 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के जयपुर ज़िले के हनुतपुरा गाँव में ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा ज़हरीली शराब पीने से बीमार हुए क़रीब दर्जन लोगों का अभी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. मरने वालों में ज़्यादातर लोग कमज़ोर माली हालत वाले थे. राज्य में पिछले पाँच साल में ज़हरीली शराब पीने से अब तक क़रीब 70 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जयपुर के पुलिस अधीक्षक सीबी शर्मा ने बीबीसी को बताया की इनमे से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ा. नशे की मौत पीड़ित लोगों के परिजनों ने बताया की मंगलवार रात लोगों ने शराब की दुकान से शराब ख़रीद कर पी थी. उसके बाद लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया. आबकारी विभाग ने ज़हरीली शराब के नमूने लेकर उसकी जाँच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गाँव में शराब की अधिकृत दुकान है. लोगों का कहना है की मरने वालों से वहीं से ही शराब ख़रीदी थी. पुलिस ने शराब की दुकान चलने वाले और उससे जुड़े तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. राजस्थान में पिछले कई वर्षों से ऐसे मौते होती रही हैं. वर्ष 2004 में भी ज़हरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई थी. वर्ष 2005 में 42 लोगों की मौत ऐसी शराब पीने से हुई थी. राज्य में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा भी बनाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें असम में ज़हरीली शराब से 25 की मौत01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में देसी शराब पर प्रतिबंध लगा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस ज़हरीली शराब से 22 की मौत21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ज़हरीली शराबः मरने वालों की संख्या बढ़ी19 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कच्ची शराब ने 103 की जान ली20 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अवैध शराब से मरने वाले 150 हुए21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस रसायन पीने से आदिवासियों की मौत09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||