|
कच्ची शराब ने 103 की जान ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक और तमिलनाडु में ज़हरीली शराब का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. एक अन्य घटना में मंगलवार को बंगलौर ज़िले के बाहरी इलाक़े में ज़हरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई. इस तरह कच्ची शराब का क़हर दो दिन में 103 लोगों की जान लील गया. कर्नाटक से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरी ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से 43 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कोलार ज़िले के दो गाँवों में मरने वालों की संख्या बढकर 19 हो गई है. कर्नाटक के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने शराब पीने से मारे गए लोगों के परिवारों को 50-50 हज़ार रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है, साथ ही जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, उसका ख़र्च कर्नाटक सरकार उठाएगी. उधर कृष्णागिरी ज़िले के ज़िलाधिकारी ने मृतकों के सगे संबंधियों को 10-10 हज़ार रुपए का मुआवज़ा दिया. उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर मज़दूर थे जो राज्य की सीमा के दूसरी ओर काम करते थे. वे सभी सीमांत इलाक़े अडनाइकल से शराब पीकर आए थे या वहाँ से शराब लेकर आए थे. होसूर और देंगेनाकोट्टाई के अस्पतालों में 30 अन्य लोग भर्ती हैं. इस बीच कर्नाटक पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज़ कर दिया है और कच्ची शराब बनाए जाने के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. जाँच की माँग कर्नाटक में 22 मई को तीसरे चरण का चुनाव होना है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु से राजनीतिक दल नाराज़ हैं. विपक्ष इस घटना की जाँच की माँग कर रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शराब में इथेनॉल मिला दिया गया था. पिछली दस मई को हुए पहले चरण के मतदान के तहत कोलार में भी मतदान हुआ था. इस घटना के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने बंगलौर-चेन्नई मार्ग को कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया. उनकी माँग थी कि उनके गाँव में कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और अपराधियों को गिरफ़्तार किया जाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़हरीली शराब से 22 की मौत21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस विषैली शराब पिलाने पर मिलेगी उम्र क़ैद03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में देसी शराब पर प्रतिबंध लगा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस शराब के विज्ञापन से फँसे मोहनलाल15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में ज़हरीली शराब से 25 की मौत01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||